HP Current Affairs - 25 दिसंबर 2023

हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर्स
युवा सेवाएं एवं खेल विभाग हिमाचल प्रदेश के तत्वावधान में दो दिवसीय 39वां राज्य स्तरीय युवा उत्सव  आयोजन कहां पर हुआ? 
- बिलासपुर 

हिमाचल में  कितने फीसदी बच्चे लर्निंग डिसेबिलिटी से जूझ रहे हैं? 
- तीन फीसदी

इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आईसीजेएस) परियोजना के कार्यान्वयन में हिमाचल प्रदेश ने देशभर के राज्यों में  कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है? 
- दूसरा
 व्याख्या : दिल्ली में अपराध और अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम/आईसीजेएस में ‘गुड प्रेक्टिसिज़’ पर आयोजित 5वें सम्मेलन के दौरान सम्मानित किया गया।

पराला फ्रूट प्रोसैसिंग प्लांट  हिमाचल प्रदेश के किस जिला में स्थित है?  
- शिमला 
व्याख्या : पराला में विश्व स्तरीय फ्रूट प्रोसैसिंग प्लांट को 1134 करोड़ की विश्व बैंक पोषित बागवानी विकास परियोजना के तहत 100 करोड़ की लागत से बनाया गया है। इस प्लांट का निर्माण कार्य वर्ष 2021 में शुरू हुआ था तथा इसके लिए स्विटजरलैंड से मशीनरी मंगवाई गई है। इस प्लांट में एक महीने में करीब 16000 टन सेब का जूस तैयार होगा, यानी हर रोज 200 टन सेब का जूस का उत्पादन होगा। इसके अलावा इस प्लांट में हर रोज 27 मीट्रिक टन एप्पल जूस कंसन्ट्रेट का उत्पादन होगा।

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-4

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-1