हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर्स - 31 दिसंबर 2023

31.12.2023
 हिमाचल प्रदेश की सहकारी समितियों को लाभांश का कितने प्रतिशत एजुकेशन फंड में देना होगा? 
- तीन प्रतिशत 
व्याख्या : प्रदेश में 5,247 सहकारी समितियां पंजीकृत हैं। राज्य सरकार ने को-ऑपरेटिव सोसायटी नियम 1971 के उपनियमों में संशोधन कर दिया है। पहली बार सहकारी समितियों से एजुकेशन फंड लेने का फैसला लिया गया है। 

 1 जनवरी 2024 से हिमाचल प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा कौन सी नई तीन सेवाएं शुरू की है? 
- कैशलेस सफर, ऑनलाइन बस पास और वर्कशॉप इनवेंट्री 

30 दिसम्बर से लेकर 1 जनवरी तक  हिमाचल प्रदेश के किस शक्तिपीठ में मेले का आयोजन होता है? 
 - विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी

सुन्नी बांध परियोजना किस जिला से संबंधित है? 
- शिमला

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 800 मैगावाट क्षमता की पार्वती और 100 मैगावाट की ऊहल तृतीय चरण जलविद्युत परियोजनाओं को कब तक पूरा करने के निर्देश जारी किए गए हैं? 
- वर्ष 2024

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-4

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-1