हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर्स 1 जनवरी 2024

1 जनवरी 2024
हिमाचल प्रदेश का पहला ग्रीन कॉरिडोर किसके सहयोग से निर्मित किया जा रहा है?
- केंद्र सरकार और विश्व बैंक
व्याख्या : पांवटा साहिब शिलाई गुम्मा नेशनल हाईवे 707 के 120 किलोमीटर के हिस्से में से जिला सिरमौर के तहत आने वाले 103 किलोमीटर का निर्माण कार्य इन दिनों अंतिम चरण पर है। ग्रीन कॉरिडोर का उद्देश्य लोगों को बेहतर सड़क सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ सड़क के किनारे दोनों और हरियाली को बनाना भी है।

प्रदेश सरकार बागवानी क्षेत्र को सुदृढ़ करने तथा बागवानों की आय बढ़ाने के लिए कब से बागवानी उपज विपणन एवं प्रसंस्करण निगम (एचपीएमसी) के माध्यम से सस्ती दरों पर बागवानी उपकरण, खाद और कीटनाशक उपलब्ध करवाएगी? 
- 1 जनवरी 2024

वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत कितने स्थलों को पर्यटक आकर्षण स्थलों के रूप में विकसित कर रही है? 
- 25

हिमाचल प्रदेश में कितनी रामसर साइट है? 
तीन 
व्याख्या : पोंग बांध, रेणुका झील तथा चंद्रताल। 

कांगड़ा जिला में कहां पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का जू खोला जा रहा है? 
- बनखंडी

हिमाचल प्रदेश में नेशनल हाई एल्टीटयूट ट्रेनिंग सेंटर कहां पर स्थापित किया जा रहा है? 
- धर्मशाला के इंद्रुनाग में

एचपीएमसी ने किसानों को सस्ती दरों पर जरूरी सामान उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से उत्पादक कंपनियों से सीधी खरीद करने के लिए कितने समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए हैं? 
- 38

बागवनी क्षेत्र के लिए एचपीएमसी ने अपने मुनाफे को 15 प्रतिशत से घटाकर कितने प्रतिशत किया है? 
- नौ प्रतिशत
 व्याख्या : इससे सेब उत्पादकों की सस्ते व गुणात्त्मक उत्पादों तक पहुंच संभव हुई है।
www.elitestudy.co.in
www.elitestudy.org

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-4

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-1