04/12/2020 - राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स

वर्ष 2019-20 में गेहूं की सबसे अधिक सरकारी खरीदारी किस राज्य द्वारा की गई? 
- पंजाब

किस देश द्वारा रीजनल कंप्रिहेंसिव इकोनामिक पार्टनरशिप मुक्त व्यापार समझौते (FTA) में शामिल होने से इंकार किया है?
- भारत

इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट कार को किस कंपनी द्वारा लांच किया गया है? 
-  टोयोटा

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर द्वारा किस राजनीतिक दल में शामिल हुई? 
- शिवसेना

हाल ही में भारतीय नौसेना द्वारा कहां से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के एंटी शिप बर्जन का सफल परीक्षण किया? 
-  बंगाल की खाड़ी

हरियाणा सरकार के किस निर्दलीय विधायक द्वारा किसान आंदोलन को सहयोग देने के लिए सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया? 
-  सोमवीर सांगवान

कोरोना के टीके की मंजूरी देने वाला दुनिया का पहला देश कौन बन गया है? 
- ब्रिटेन

हाल ही में महाशय धर्मपाल गुलाटी का निधन हो गया किस व्यवसाय से जुड़े थे? 
- प्रतिष्ठित मसाला ब्रांड MDH (महाशियन दी हट्टी) 

पर्यावरण और वन मंत्रालय ने कितने गिद्ध संरक्षण प्रजनन केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है? 
- चार 
(हरियाणा के पिंजौर, तेलंगाना के हैदराबाद, मध्यप्रदेश के भोपाल, असम में रानी के पास) 

हाल ही में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला में सूर्यधर झील का उद्घाटन किया है, यह किस राज्य में स्थित है? 
- उत्तराखंड

विकलांग व्यक्तियों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? 
- 3 दिसंबर
(Theme : बिल्डिंग बैक बेटर: टुवर्ड अ डिसेबिलिटी इंक्लूसिव, एक्सेसिबल एंड सस्टेनेबल पोस्ट कोविड-19 वर्ल्ड)

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग निर्णय 14 फरवरी 2024

हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर्स 16 जनवरी 2024