हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर्स 9 जनवरी 2024

9 जनवरी 2024

हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग में पहला कैल्शियम क्लोराइड प्लांट किस जिला में स्थापित किया है? 
- शिमला 
व्याख्या : बर्फबारी होने पर विभाग कैल्शियम क्लोराइड का छिडक़ाव करेगा। भविष्य में लोक निर्माण विभाग प्रदेश की 12 भारी बर्फबारी वाले क्षेत्रों में ऐसे प्लांट स्थापित करेगा। यह विधि बेहद किफायती है और इसका खर्च मात्र 500 रुपए प्रति किलोमीटर (सिंगल लेन) है। 

हिमाचल प्रदेश सरकार किस जिला में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान खोलने जा रही है? 
- हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश सरकार प्रदेश में किसी नए विभाग को शुरू करने जा रही है? 
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

ग्रांफू-काजा हाईवे-505 के समदो तक डबललेन बनाने का लक्ष्य किस वर्ष तक का निर्धारण किया है? 
- वर्ष 2026 
व्याख्या : ग्रांफू-काजा हाईवे-505 के समदो तक डबललेन बनने से भारतीय सेना चीन बॉर्डर पर स्थित समदो तक महज चार घंटे में पहुंच सकेगी। अभी 211 किमी के सफर को तय करने में सात घंटे लगते हैं। करीब 1,400 करोड़ रुपये की लागत से डबललेन बनने वाली 203 किमी ग्रांफू-काजा-समदो सड़क का काम चार चरणों में होगा। 

राज्य के स्वच्छ पर्यावरण को संरक्षित करने और  हिमाचल प्रदेश को हरित ऊर्जा राज्य बनाने का लक्ष्य किस वर्ष तक का निर्धारण किया है? 
- 31 मार्च, 2026 तक

हाल ही में प्रदेश में कहां पर 36 वर्षों के बाद तीन दिवसीय शांत महायज्ञ का आयोजन किया गया? 
- शिमला के रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र के गवास में 
व्याख्या : शिमला के रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र के गवास में 36 वर्षों के बाद आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय शांत महायज्ञ में शामिल हुए और देवता गुडारू जी महाराज के मंदिर में पूजा-अर्चना की।

राजीव गांधी स्टार्टअप योजना के दूसरे चरण का मुख्य उद्देश्य क्या है? 
- युवाओं को स्वरोजगार उद्यम शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना। 
 व्याख्या : इस स्टार्ट-अप योजना के दूसरे चरण में युवाओं को स्वरोजगार उद्यम शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। इसके तहत युवा 100 किलोवाट, 200 किलोवाट और 500 किलोवाट की सौर ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित कर सकेंगे। योजना के तहत लाभार्थी को जमानत राशि के रूप में मात्र 10 प्रतिशत राशि का भुगतान करना होगा जबकि 70 प्रतिशत बैंक ऋण की सुविधा सरकार द्वारा दी जाएगी तथा 30 प्रतिशत इक्विटी भी सरकार उपलब्ध करवाएगी।

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-4

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग निर्णय 14 फरवरी 2024