हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर्स - 5 जनवरी 2024

5 जनवरी 2024

कांगड़ा जिला में कहां पर 150 मीटर ऊंचा तिरंगा झंडा स्थापित किया गया है? 
- धर्मशाला

राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) थोड़ा कहां पर बाबा भलकू द्वार का निर्माण किया जाएगा? 
- कंडाघाट 

 हिमाचल प्रदेश में आपदा से हुए नुकसान के लिए केंद्र सरकार ने जल शक्ति मिशन के लिए कितनी धनराशि जारी की है? 
- 70 करोड़

हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सबको द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से
कैंसर, मधुमेह, सीबीडी और स्ट्रोक रोकथाम एवं नियंत्रण के राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत हिमाचल प्रदेश के किस मेडिकल कॉलेज में प्राथमिकता के आधार पर राज्य कैंसर संस्थान स्थापित करने का आग्रह किया? 
: डॉ. राधा कृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति में यात्रियों व पर्यटकों को समय पर त्वरित आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत प्रदेश में कितने ट्रॉमा सेंटर स्थापित करने का आग्रह केंद्र सरकार से किया है? 
- चार 
व्याख्या : चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नागरिक अस्पताल घुमारवीं तथा श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय नेरचौक, परवाणू-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नागरिक अस्पताल धर्मपुर और पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नागरिक अस्पताल पालमपुर के लिए चार ट्रामा सेंटर स्वीकृत करने का भी आग्रह किया।

सुप्रसिद्ध त्रियुंड पर्यटक स्थल हिमाचल प्रदेश के किस जिला से संबंधित है? 
कांगड़ा

विष्णु भगवान के अवतार भगवान परशुराम  हिमाचल प्रदेश की किस घाटी में बसे थे? 
-  कुल्लू 
व्याख्या : कुल्लू के निरमंड में पौराणिक परशुराम मंदिर को इसका साक्ष्य माना जाता है।

हिमाचल प्रदेश की किस नदी को ‘सतादरी’ के नाम  से भी जाना जाता है? 
- सतलुज

पांडवों ने अपने वनवास काल के दौरान हिमाचल प्रदेश के किस जिला में सबसे ज्यादा समय बिताया जाता है? 
- कल्लू 
व्याख्या : मनाली में हिडिंबा मंदिर, सैंज में शंचूल महादेव मंदिर और निरमंड के देव धनक मंदिर पांडवों के साथ जुड़े हुए हैं। 

उरुषवती हिमालय लोक कला संग्रहालय, शांबला बौद्ध थंगका कला संग्रहालय, रोरिख कला, काली बाड़ी मंदिर, वैष्णो देवी मंदिर, बिजली महादेरु मंदिर और रघुनाथ मंदिर किस जिला से संबंधित है? 
कुल्लू

कुल्लू और मनाली समुद्र तल से  कितने मीटर की ऊंचाई पर स्थित है? 
- 1700 मीटर

कुल्लू जिला में स्थित गोधन थेकचोकलिंग मठ का निर्माण दीप्ति शरणार्थियों ने कब करवाया था? 
- 1969

 मनाली से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रोहतांग दर्रा समुद्र तल से कितनी ऊंचाई पर स्थित है? 
- 4111 मीटर

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-4

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग निर्णय 14 फरवरी 2024