National & International Current Affairs - 11 November 2022
स्लोवेनिया की पहली महिला राष्ट्रपति कौन चयनित हुई है? - नतासा पिर्क मुसर स्लोवानिया में कॉपीराइट सहित अन्य मामलों में अमरीका की किस पूर्व प्रथम महिला का प्रतिनिधित्व किया था? - मेलानिया ट्रंप पावर सिस्टम ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (POSOCO) का नाम बदलकर क्या रखा गया है? - ग्रिड कंट्रोलर ऑफ़ इंडिया लिमिटेड थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति (WPI) सितंबर के 10.7% से घटकर अक्टूबर में कितने प्रतिशत हो गई है? - 8.39% किस टीम ने ‘ट्वेंटी20 विश्व कप खिताब 2022’ जीता? - इंग्लैंड विश्व मधुमेह दिवस कब मनाया जाता है? - 14 नवंबर 14 नवंबर 2022 को बनाए गए विश्व मधुमेह दिवस की थीम क्या थी? - डायबिटीज केयर तक पहुंच UNFCCC stands for : United Nations Framework Convention on Climate Change