Himachal Pradesh Current Affairs - 21 October 2022
Himachal Pradesh Today's Current Affairs राष्ट्रीय खेलों में मंडी जिले के जोगिंद्रनगर के एथलीट सावन बरवाल ने 10,000 मीटर प्रतिस्पर्धा में कौन सा पदक जीता है? - सिल्वर मेडल कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां में राजकीय प्राथमिक विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कौन सा जिला ओवरआल ट्रॉफी का विजेता बना हैं? - सिरमौर व्याख्या : बंगलूरू में 61वीं राष्ट्रीय खेलों में मंडी जिले के जोगिंद्रनगर के एथलीट सावन बरवाल ने सिल्वर मेडल जीता है। 10,000 मीटर दौड़ को सावन बरवाल ने 29.50 मिनट में पूरा किया। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में देश के 31 राज्यों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सोलन स्थित संपत्ति अनीस विला संपत्ति विवाद भारत के किस सुप्रसिद्ध लेखक के साथ जुड़ा हुआ है? - सलमान रुश्दी व्याख्या : सलमान रुश्दी भारतीय उपन्यासकार और निबंधकार हैं। उन्होंने अपने दूसरे उपन्यास मिडनाइट्स चिल्ड्रन (1981) से प्रसिद्धि प्राप्त की, जिसे 1981 में बुकर पुरस्कार मिला।