National & International Current Affairs - 03 October 2022

15वें ‘अंतराष्ट्रीय सूफी रंग फेस्टिवल’  का आयोजन किस राज्य में किया गया? 
- राजस्थान

‘संपन्न रक्तदान अमृत महोत्सव’ में किस राज्य को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है? 
- उत्तराखंड

UNICEF की रिपोर्ट के मुताबिक, यदि लड़कियों को शिक्षा प्रदान की जाए तो बाल विवाह कितने प्रतिशत कम हो सकते हैं? 
- 80%

वेदांता के संस्थापक अनिल अग्रवाल को कनाडा में किस प्रकार से सम्मानित किया गया? 
- ग्लोबल इंडियन अवार्ड 

 भारतीय वायुसेना में “प्रचंड” नाम के स्वदेशी रूप से विकसित हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (LCH) का पहला बैच कहां से शामिल किया गया? 
- राजस्थान के जोधपुर

किस संस्थान ने भारत के विरासत वस्त्र शिल्प की सूची का अनावरण किया है?
- UNESCO

सियोल में कोरियाई ओपन टेनिस में पुरुष एकल का खिताब किस खिलाड़ी ने जीता? 
- जापान के योशिहितो निशिओका

ITBP (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) के नए महानिदेशक (DG) पद पर किसे नियुक्त किया गया है?
- IPS अधिकारी अनीश दयाल सिंह

विश्व पर्यावास दिवस  कब मनाया जाता है? 
- 3 अक्टूबर

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-1

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-4