04/03/2021 - हिमाचल करंट अफेयर्स

मंडी जिला के सांसद रामस्वरूप शर्मा द्वारा सकोड़ी पुल चौक पर किस स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा का अनावरण किया? 
- मंडी की रानी ललिता कुमारी 
व्याख्या:  मंडी जिला की रानी ललिता  भारत के स्वतंत्रता संग्राम में रानी खैर गढ़ी के नाम से प्रसिद्ध हुई थी। रानी खैरी गढ़ी का स्टेच्यू बल्लभ कॉलेज में कार्यरत प्रोफेसर निवेदिता गौतम द्वारा बनाया गया है

नगर निगम शिमला के प्रथम आयुक्त कौन बने हैं? 
- पंकज शर्मा 

हिमाचल प्रदेश का कौन सा पार्क दुर्लभ कस्तूरी मृग के लिए रक्षक साबित हो रहा है? 
- ग्रेट हिमायलन नेशनल पार्क

खेलो इंडिया विंटर गेम्स में हिमाचल की किस महिला खिलाड़ी द्वारा गोल्ड मेडल जीता?  
- अंचल ठाकुर 

शिमला ग्रामीण के घेणी पंचायत के किस प्रगतिशील किसान को नवोन्मेष कृषक पुरस्कार से सम्मानित किया गया? 
- खेमचंद 

हाल ही में बिलासपुर जिला से संबंध रखने वाले किस प्रगतिशील बागबान को शेर ए कश्मीर यूनिवर्सिटी आफ एग्रीकल्चरल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी जम्मू द्वारा इनोवेटिव फार्मर अवार्ड से सम्मानित किया? 
- हरीमन शर्मा 

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-1

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग निर्णय 14 फरवरी 2024