21/02/2021 - राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स

‘राष्ट्रीय स्वच्छ हवा अभियान’ कार्यक्रम के तहत वर्ष 2024 तक वायु-प्रदूषण  किस तरह को कितने प्रतिशत तक नियंत्रित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है? 
- 30 प्रतिशत

वैश्विक वायु गुणवत्ता’ पर फरवरी-2020 में स्विटजरलैंड में जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदूषित हवा वाले देशों में भारत  भारत को कौनसा स्थान दर्शाया गया है? 
- 5
व्याख्या : बांग्लादेश, पाकिस्तान, मंगोलिया, अफगानिस्तान के बाद पांचवें स्थान पर भारत है। विश्व के 30 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में 18 हमारे देश के बताए गए हैं। 

हेलिकाप्टर से दागी जाने वाली अत्याधुनिक एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल हेलीना का सफल परीक्षण कहां से किया गया? 
- पोखरण, राजस्थान 

डब्ल्यूएचओ द्वारा सर्टिफाइड कोरोनिल टैबलेट किस संस्थान द्वारा लांच की गई? 
-पतंजलि 

हाल ही में मेट्रो मैन के नाम से सुप्रसिद्ध किस व्यक्ति द्वारा केरल में भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक दल को ज्वाइन किया? 
- ई. श्रीधरण

ईरान और रूस की "ईरान-रूस समुद्री सुरक्षा बेल्ट 2021" नामक नौसेना अभ्यास में कौन सा देश शामिल हुआ? 
- भारत 

हाल ही में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा टैंक रोधी मिसाइल हेलिना का सफल परीक्षण कहां से किया? 
- राजस्थान के पोकरण

हाल ही में किस कंपनी ने ने ‘Hospicash’ बीमा शुरू करने के लिए आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के साथ की साझेदारी की? 
- फ्लिपकार्ट

आईपीएल-4 की नीलामी में  किस खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा बोली लगाई गई? 
- क्रिस मॉरिस 
व्याख्या :  दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मोरिस पर 16.25 करोड रुपए  की बोली लगाई गईगई

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत आने वाले राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) ने  किस नाम से एक त्वरित मैसेजिंग प्लेटफॉर्म शुरू किया है? 
- सन्देश

किस राज्य में ₹5 की मामूली लागत पर गरीबों और निराश्रितों के लिए रियायती पका भोजन मुहैया कराने के लिए "मां" कैंटीन शुरू की? 
- पश्चिम बंगाल 

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग निर्णय 14 फरवरी 2024

हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर्स 16 जनवरी 2024