02/02/2021 - हिमाचल करंट अफेयर्स

हिमाचल प्रदेश में ट्राउट क्षेत्र का पहला आरएएस (रिसर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम) यूनिट कहां पर स्थापित किया जाएगा? 
- कुल्लू जिला के पतलीकूहल
व्याख्या : पूरे प्रदेश में ट्राउट की 600 मीट्रिक टन पैदावार होती है। ट्राउट उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 1200 रेसवेज बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त प्रदेश में 120 नए यूनिट बनाए जाएंगे। इस समय आठ ट्राउट फार्म और सात हेचरियां हैं। अन्य 20 ट्राउट हेचरियां निजी क्षेत्र में निर्माणाधीन हैं। 

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2021 में प्रदेश के सभी जिलों में कितने प्रतिशत कम बारिश हुई।
- 58 फीसदी
व्याख्या : बिलासपुर में सामान्य से 66 फीसदी, चंबा में 50, हमीरपुर 55, कांगड़ा 42, किन्नौर 51, कुल्लू 49, लाहौल-स्पीति 58, मंडी 73, शिमला 65, सिरमौर 39, सोलन 65 और ऊना में 50 फीसदी कम बारिश हुई।

स्कूलों में ठोस कचरा प्रबंधन का विषय शुरू करने वाला हिमाचल प्रदेश का पहला जिला कौन बना? 
- लाहौल-स्पीति
व्याख्या : प्रथम चरण में पायलट प्रोजेक्ट में घाटी के 5 चुनिंदा स्कूलों में ठोस कचरा प्रबंधन के पाठ्यक्रम को आरंभ किया जा रहा है। 

बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमैंट में देशभर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य का नाम बताइए?
- हिमाचल प्रदेश 
व्याख्या : केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमैंट रूल्ज, 2016 के कार्यान्वयन के संबंध में विभिन्न राज्यों में तुलनात्मक मूल्यांकन करवाया गया, जिसमें हिमाचल को प्रथम स्थान मिला है। 


Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-1

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग निर्णय 14 फरवरी 2024