17/01/2021 - राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स

कोविड-19 के लिए 16 जनवरी 2021 को विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान किस देश द्वारा शुरू किया गया? 
- भारत 

हाल ही में किस देश द्वारा पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के बोइंग-777 को क्वालालंपुर एयरपोर्ट पर जब्त कर लिया? 
- मलेशिया
व्याख्या : पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने प्लेन लीज पर लिए गए थे और उनका भुगतान नहीं किया गया था। मलेशिया की स्थानीय अदालत के आदेश पर इन विमान को जब्त कर लिया गया है। 

IRDAI ने स्वास्थ्य बीमा उत्पादों की उपलब्धता की जांच के लिए किसकी अध्यक्षता में "स्वास्थ्य बीमा सलाहकार समिति" का गठन किया है? 
- सुभाष चंद्र खुंटिया
व्याख्या : IRDA stands for : Insurance Regulatory and Development Authority. IRDA की स्थापना 1999 में हुई थी इसका मुख्यालय हैदराबाद, तेलंगाना में अवस्थित है।

हाल में किर्गिस्तान में राष्ट्रपति के पद पर बहुमत प्राप्त हुआ? 
- सदर जापारोवा 
व्याख्या : केंद्रीय चुनाव आयोग के अनुसार, जापारोवा ने 79% वोट जीते हासिल किए। किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक है

हाल ही में उड़ीसा में स्थापित किए गए देश के पहले फायर पार्क का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया? मुख्यमंत्री - नवीन पटनायक
व्याख्या : यह 'फायर पार्क' भुवनेश्वर में ओडिशा फायर एंड डिजास्टर अकादमी के परिसर के अंदर स्थित है।

ऑनलाइन एजुकेशनल सेक्टर की कंपनी Byju’s ने किस कंपनी के अधिग्रहण के लिए 7300 करोड़ रुपए की डील की है?
- आकाश एजुकेशनल सर्विसेज़।

भारत सरकार 83 तेजस विमान 48,000 करोड़ रुपए में किससे खरीदेगी? 
- हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
व्याख्या :  यह देश की अब तक की सबसे बड़ी स्वदेशी रक्षा खरीद है।

एथलेटिक्स इंटेग्रिटी यूनिट ने वर्ल्ड एथलेटिक्स के एंटी-डोपिंग नियमों के उल्लंघन के लिए किस ओलंपिक 100 मीटर हर्डल्स गोल्ड मेडलिस्ट धावक को सस्पेंड कर दिया है?
- ब्रियाना मैकनील

हाल ही में भारत के किस अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने तीसरी बार कायाकल्प पुरस्कार जीता? 
- एम्स भुवनेश्वर 
व्याख्या : एम्स भुवनेश्वर को प्रदर्शन के लिए 2 करोड़ रुपये का पुरस्कार मिलेगा।

टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स के मुताबिक 2020 में सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाला शहर रहा है?
- मॉस्को 

भारत में पूर्व सैनिक दिवस कब मनाया जाता है? 
- 14 जनवरी 
व्याख्या : देश में भारतीय सशस्‍त्र सेनाओं द्वारा वर्ष 2017 से प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी को हमारे बहादुर सेना नायकों और पूर्व सैनिकों की राष्‍ट्र के प्रति निस्‍वार्थ सेवा और बलिदान के सम्‍मान में पूर्व सैनिक दिवस की शुरुआत हुई थी। 

भारत ने पुर्तगाल में किसको राजदूत नियुक्त किया गया है?
- मनीष चौहान

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग निर्णय 14 फरवरी 2024

हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर्स 16 जनवरी 2024