23/12/2020 - हिमाचल करंट अफेयर्स

हिमाचल प्रदेश में नगर निकाय क्षेत्रों में चुनाव कब होंगे? 
- 10 जनवरी, 2021  
(शहरी निकायों की चुनाव प्रक्रिया 12 जनवरी 2021 को पूरी होगी।) 

17 दिसंबर 2020 को किसके द्वारा नगर निकायों के चुनाव की घोषणा की? 
- राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त पार्थसारथी मित्रा 

हिमाचल प्रदेश में पंचायतीराज संस्थाओं की चुनाव ड्यूटी के दौरान अगर किसी कर्मचारी की जान जाती है तो उसके परिजनों को कितना मुआवजा दिया जाएगा? 
- 10 लाख

पांवटा साहिब विकास खंड में बनी नई पंचायत भैला में  किसे निर्विरोध प्रधान तत्व को प्रधान चुना गया? 
- मनीष तोमर (प्रधान) , प्रीतम सिंह (उपप्रधान) 

राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किस जिला में किया गया? 
- जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में

 हाल ही में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा किस संस्थान के कुलगीत और प्रार्थनाओं को रिलीज किया? 
-  हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला

आइस स्केटिंग क्लब शिमला की शुरुआत कब हुई थी? 
- वर्ष 1920
(एशिया के इकलौते ओपन एयर स्केटिंग रिंक ने अपने सफर के 100 साल पूरे कर लिए हैं। ब्लेसिंगटन नाम के अंग्रेज को स्केटिंग शुरू करने का श्रेय जाता है। शिमला आइस स्केटिंग क्लब देश का पहला ओपन एयर स्केटिंग क्लब है, जहां प्राकृतिक तौर पर बर्फ जमाई जाती है) 

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग निर्णय 14 फरवरी 2024

हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर्स 16 जनवरी 2024