17/12/2020 - हिमाचल करंट अफेयर्स

 देवता रिगू नाग के नाम से मशहूर जंगल में दराट-कुल्हाड़ी चलाना वर्जित है, यह किस जिला में अवस्थित है? 

- कुल्लू 


बिलासपुर जिला में प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड के तहत  कहां पर स्थापित किया जाएगा? 

- जुखाला


हिमाचल के किसानों को अगले खरीफ मौसम में कहां से सर्टीफाइड बीज मिलेंगे? 

- मंडी जिला

(प्रदेश में हर साल 74 हजार हेक्टेयर जमीन पर धान की पैदावार होती है।) 


कोविड-19 से निपटने के लिए हिमाचल के किस पीएचसी को प्रदेश स्तर पर अव्वल स्थान मिला है? 

- शिमला जिले पीएचसी रामपुर को


 हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए कौन सी योजना शुरू की है? 

- मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना


हिमाचल प्रदेश सरकार नवोन्मेष विचारों वाले युवाओं को एक वर्ष के लिए कितने रुपए प्रति महा दे रही है? 

- ₹25,000

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर्स 16 जनवरी 2024

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग निर्णय 14 फरवरी 2024