01/01/2021 - राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स

सिंधुदुर्ग हवाई अड्डा कहां पर अवस्थित है? 
- कोंकण सिंधुदुर्ग जिले में

गर्भपात पर विधेयक पारित करने वाला लैटिन अमरीका का बना पहला देश कौन बना? 
- अर्जेंटीना
व्याख्या : अर्जेंटीना के राष्ट्रपति राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज है।

तमिलनाडु में यूनेस्‍को विश्‍व धरोहर स्‍थल नीलगिरी माउंटेन रेलवे का संचालन कब शुरू किया गया? 
- 31 दिसंबर 2020

टीकों और टीकाकरण के लिए बनाए गये अंतर्राष्‍ट्रीय संगठन "गावी" के बोर्ड का सदस्‍य  किसे मनोनीत किया गया?
- केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री डॉक्‍टर हर्षवर्धन
व्याख्या : गावी बोर्ड विश्‍वस्‍तर पर टीकाकरण कार्यक्रम की निगरानी और क्रियान्‍वयन करता है। डॉक्टर हर्षवर्धन 2021 से 2023 तक भारत का प्रतिनिधित्‍व करेंगे। 


जल्लीकट्टू कार्यक्रम भारत के किस राज्य में आयोजित होता है? 
- तमिलनाडु

भाजपा के सांसद गौतम गंभीर ने "जन रसोई कैंटीन" का शुभारंभ किस संसदीय क्षेत्र के लिए किया? 
- पूर्वी दिल्ली

भारत के किस राज्य में मुक्त  COVID टीकाकरण के लिए प्रत्येक जिले में ब्लाक स्तर पर एक टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा? 
- बिहार

23 दिसंबर 2020 को भारत का कौन सा पहला डिजिटल एसेट मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया? 
- DigiBoxx

हाल ही में आंध्र प्रदेश सरकार के नए मुख्य सचिव किसे नियुक्त किया गया? 
-  आदित्यनाथ दास

हाल ही में असम में तेल और गैस की खोज और विकास में सहयोग तथा प्राकृतिक गैस के विपणन के लिए किस हाइड्रोकार्बन और ऊर्जा कंपनी के साथ एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया? 
- आयल इंडिया लिमिटेड

हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा 22 दिसंबर 2020 को 4063 करोड रुपए का अनुपूरक बजट पास किया? 
- उत्तराखंड

भारतीय सेना द्वारा किस बैंक के साथ सैन्य वेतन पैकेज के लिए समझौता किया है? 
- बैंक ऑफ बड़ौदा

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग निर्णय 14 फरवरी 2024

हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर्स 16 जनवरी 2024