24/10/2020 - हिमाचल करंट अफेयर्स

हिमाचल प्रदेश मानवाधिकार आयोग के सदस्य के रूप में किसकी नियुक्ति हुई है? 
- रिटायर्ड जस्टिस अवतार चंद डोगरा
(जस्टिस डोगरा की  नियुक्ति माननीय राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा की गई है। इनका कार्यकाल 3 वर्ष का होगा तथा इनका संबंध हमीरपुर जिला से है। हिमाचल प्रदेश मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पी.एस.राणा है तथा
केंद्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष श्री न्यायमूर्ति एच. एल. दत्तू है। 

अनुसंधान, शोध, शिक्षा की गुणवत्ता व उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल क्लस्टर यूनिवर्सिटी मंडी तथा किस संस्थान के बीच समझौता किया गया? 
- नेशनल इंस्टिच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हमीरपुर
(सरदार वल्लभभाई पटेल क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी के कुलपति प्रो. सीएल चंदन व एनआईटी हमीरपुर के निदेशक ललित कुमार अवस्थी है। समझौता ज्ञापन की अवधि पांच वर्ष रखी गई है, जिसे आगामी भविष्य में बढ़ाया जा सकता है।) 

अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में कितने देवी-देवता शामिल होंगे?
- सात

Comments

Popular Posts from Elite Study

19/02/2022 - राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स

हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर - 1 जनवरी 2023

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2