23/10/2020 - राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स

'मो बिद्युत' पोर्टल किस राज्य द्वारा शुरू किया गया?
- उड़ीसा 
(उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक तथा राजधानी भुवनेश्वर है।) 

इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से स्वदेशी रूप से विकसित स्टैंड-ऑफ एंटी-टैंक (SANT) मिसाइल का सफल उड़ान परीक्षण कहां से किया गया? 
- ओडिशा तट

नासा द्वारा चंद्रमा पर पहला सेलुलर नेटवर्क स्थापित करने के लिए किस कंपनी के साथ करार किया है? 
- नोकिया 

OSIRIS-Rex’ समाचार पत्रों की सुर्खियों में रहा,  यह क्या है? 
- स्पेस क्राफ्ट

कौन सा प्रदेश कृषि कानून को लागू न करने (अस्वीकार) करने वाला पहला राज्य बन गया है?
- पंजाब

इंटरनेशनल एयर राइफल चैम्पियनशिप में  किस भारतीय खिलाड़ी द्वारा गोल्ड मेडल जीता? 
- एलावेनिल वलारिवन

 “Portraits of Power: Half a Century of Being at Ringside”  किसकी आत्मकथा है? 
- एन.के.सिंह

कोविड-19 महामारी के दौरान विमानों के बेहतर संचालन एवं सावधानी पूर्वक यात्रा कराने में भारत के किस हवाई अड्डे को विश्व में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है?
- इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट

इंटरनेशनल सेफ डे कब मनाया जाता है? 
-  20 अक्टूबर
(20 अक्टूबर 2020 को मनाए गए इंटरनेशनल सेफ डे की थीम है - Healthy Food for the Future) 

जर्मनी की किस टेनिस खिलाड़ी ने 31 वर्ष की उम्र में सन्यास लेने की घोषणा की है?
- जूलिया जॉर्जेस

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग निर्णय 14 फरवरी 2024

हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर्स 16 जनवरी 2024