20/10/2020 - हिमाचल करंट अफेयर्स

हिमाचल  प्रदेश में कहां पर दो कॉमन इन्फ्ल्यूएंट ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किए जाएंगे? 
- कालाअंब व गोंदपुर
(केंद्र सरकार इन्हें स्थापित करने के लिए 15-15 करोड़ रुपए देगी।) 

थ्री जीरो यानी जीरो संक्रमण, जीरो मौत और जीरो भेदभाव मुहिम किस बीमारी को समाप्त करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है? 
- एड्स
(प्रदेश सरकार केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार वर्ष 2030 तक सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरे के रूप में राज्य से एड्स का उन्मूलन करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश में 45 एकीकृत जांच एवं परामर्श केंद्रों आईसीटीसी के अतिरिक्त दो मोबाइल आईसीटीसी के माध्यम से भी एचआईवी जांच सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।) 

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. कुलदीप अग्निहोत्री कब नियुक्त हुए थे? 
- 20 अप्रैल 2015
(इनका कार्यकाल अप्रैल 2020 में समाप्त हुआ) 

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के पहले स्थायी कुलपति कौन थे? 
- प्रोफेसर फुरकान कमर जनवरी 2010 से जून 2014 तक

भीमा काली माता का मंदिर मंडी जिला में कहां पर स्थित है? 
- भ्यूली

मंडी जिला में नबाही देवी मंदिर कहां पर स्थित है? 
- सरकाघाट

मंडी जिला में प्राचीन शैलजा देवी मंदिर कहां पर स्थित है? 
- बलद्वाडा

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग निर्णय 14 फरवरी 2024

हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर्स 16 जनवरी 2024