16/10/2020 - राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स

मल्टी-पैरामीटर प्रणाली से लैस एक मोबाइल वाटर टेस्टिंग लेबोरेटरी वैन किस राज्य द्वारा शुरू की गई? 
- हरियाणा

डिजिटल हाई-टेक क्लासरूम वाला देश का पहला राज्य  कौन है? 
-  कर्नाटक
(कर्नाटक के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन तथा राजधानी बेंगलुरु है) 

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शिक्षा नीति के तहत किस कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है?
- टीचिंग लर्निंग एन्ड रिजल्ट्स फॉर स्टेट्स

कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम किस टीवी चैनल द्वारा प्रसारित किया जाता है? 
-  सोनी टीवी

ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और प्रकृतिवादी डेविड एटनबरो ने प्रकृति की रक्षा और पुनर्स्थापना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किस प्रकार को देने की घोषणा की है? 
- "Earth shot Prize" 

राहुल श्रीवास्तव को भारत सरकार द्वारा किस देश में राजदूत नियुक्त किया है? 
- अल्बानिया

 हाल ही में चार्ली मूरे का निधन हो गया किस खेल गतिविधि से जुड़े हुए थे? 
-  धावक

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश में मांग को बढ़ावा देने हेतु कितने हजार करोड़ रूपये की योजनाओं की घोषणा की?
-73, 000 करोड़ रूपये

नेपाल सरकार ने जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को किस मानद रैंक से सम्मानित करने की घोषणा की है?
- जनरल ऑफ़ द नेपाल आर्मी

अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस कब मनाया जाता है?
- 13 अक्टूबर

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर - 1 जनवरी 2023

Preparing for state civil services examinations ?