13/10/2020 - राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स

स्वामित्व’ योजना क्या है? 
- स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण भारत में आवासीय जमीनों को ड्रोन के जरिए मैप कराया जाएगा। इस पहल से ग्रामीणों को अपनी जमीन और संपत्ति को वित्तीय पूंजी के तौर पर इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी, जिसके एवज में वे बैंकों से कर्ज और अन्य वित्तीय लाभ उठा सकेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वामित्व योजना का शुभारंभ कब किया? 
-  11 अक्टूबर 2020

सित्तवे बंदरगाह किन दो देशों के बीच बन रही है? 
- भारत-म्यांमार

(म्यांमार के राखाइन राज्य में  स्थित है। यह बंदरगाह कलादान मल्टी-मोडल ट्रांजिट ट्रांसपोर्ट परियोजना का हिस्सा है जिसे भारत के दक्षिण-पूर्व एशिया के प्रवेश द्वार के रूप में देखा जा रहा है।) 

फाउंडेशन फॉर इन्वायरमेन्ट एजुकेशन (एफईई) की एक अंतरराष्ट्रीय जूरी ने डेनमार्क के वैज्ञानिकों और पर्यावरणविदों की एक राष्ट्रीय जूरी  द्वारा भारत के कितने बीचेज को ‘ब्लू फ्लैग बीच’ टैग देने की सिफारिश की है?
- 8
(‘ब्लू फ्लैग बीच’ को दुनिया में सबसे साफ समुद्र तट माना जाता है।  ब्लू टैग पाने वाले बीचों में शिवराजपुर (गुजरात), घोघला (दीव), कासरकोड और पदुबिद्री (दोनों कर्नाटक में), कप्पड़ (केरल), रुशिकोंडा (आंध्र), गोल्डन (ओडिशा) और राधानगर (अंडमान) हैं। इसके साथ भारत अब दुनिया के 50 ब्लू फ्लैग देशों में शामिल है।) 

भारतीय तटरक्षक बल के सातवें अपतटीय गश्ती पोत ''विग्रह'' का औपचारिक रूप से जलावतरण कहां से किया? 
- तमिलनाडु में चेन्नई के कट्टुपल्ली बंदरगाह 

(भारतीय तटरक्षक महानिदेशक  कृष्णास्वामी नटराजन है। इसकी स्थापना 18 अगस्त 1978 मैं हुई थी) 

विश्व कपास व्यापार में भारत के प्रीमियम कपास का नया ब्रांड नाम क्या होगा?
- कस्तूरी कपास

भारत के सबसे बड़े HPC-AI सुपरकंप्यूटर PARAM Siddhi - AI को किसके द्वारा विकसित किया जाएगा? 
- सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग

प्रत्येक ग्रामीण घर में पेयजल कनेक्शन प्रदान करने वाला देश का पहला "हर घर जल" पहुंचाने वाला राज्य कौन बना? 
- गोवा

हाल ही में किस राज्य द्वारा वन्य जीव हेल्पलाइन नंबर 1926 लॉन्च किया? 
-  उत्तराखंड 
(उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तथा राजधानी देहरादून है) 

सांभर झील किस राज्य में स्थित है? 
-  राजस्थान

विश्व अंडा दिवस कब बनाया जाता है? 
-  9 अक्टूबर

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-1

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग निर्णय 14 फरवरी 2024