07/09/2020 - हिमाचल करंट अफेयर्स

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छठी से जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों को 80% से अधिक अंक प्राप्त करने पर प्रति विषय कितनी धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी? 
- पचास-पचास हजार रुपए

Himachal Private Educational and Institution Regulatory Commission के चेयरमैन कौन है? 
- अतुल कौशिक रिटायर्ड मेजर जनरल

हिमाचल प्रदेश के किस जिला को प्रधानमंत्री लोक सेवा उत्कृष्टता पुरस्कार-2020 नवाचार श्रेणी के लिए चयनित किया गया है। 
- सिरमौर
(देश भर से कुल 12 जिले इसके लिए चयनित हुए हैं। उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने जिला को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए पॉलीब्रिक्स विधि का इस्तेमाल किया है।) 

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना  के अंतर्गत उद्योग लगाने वाले युवाओं को कितने प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी?
- 60% 

 ‘धरती है बलिदान की’, ‘हिमालय की लाल छाया’,  ‘विश्व विजेता विवेकानंद’, ‘दीवार के उस पार’,  ‘राजनीति की शतरंज’, ‘बदलता युग बदलते चिंतन’ व निबंध ‘क्रांति अभी अधूरी है’ पुस्तकों के लेखक कौन है? 
- श्री शांता कुमार

 ‘लाजो’, ‘मन के मीत’ और ‘कैदी’ उपन्यासों के लेखक कौन है? 
- श्री शांता कुमार

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग निर्णय 14 फरवरी 2024

हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर्स 16 जनवरी 2024