1 जनवरी 2023 राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स Q. कोलकाता के हावड़ा रेलवे स्टेशन से पूर्वी भारत की पहली एवं देश की सातवीं ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया ? (A) गृह मंत्री अमित शाह (B) प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (C) खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (D) उपरोक्त सभी के द्वारा व्याख्या : ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस हावड़ा न्यू जलपाईगुड़ी के बीच करीब 561 किलोमीटर की दूरी सात घंटे 50 मिनट में तय करेगी। Q. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम ( NFSA), 2013 कब केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित किया था ? (A) 10 सितंबर , 2013 (B) 10 सितंबर , 2014 (C) 10 सितंबर , 2015 (D) 10 सितंबर , 2016 व्याख्या : केंद्रीय उपभोक्ता मामले , खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने 1 जनवरी , 2023 से एक वर्ष के लिये राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम , 2013 के तहत सभी पात्र परिवारों को निशुल्क खाद्यान्न (चावल , गेहूँ तथा मोटे अनाज) प्रदान करने के लिये एक अधिसूचना जारी की। Q. किस राज्य ने भारत की पहली नीलगिरि तहर परियोजना किस राज्य द्वारा श
Comments
Post a Comment