190 साल से ज्यादा पुरानी किस ऐतिहासिक धरोहर इमारत को गिराने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है? - बार्नेस कोर्ट 3 जुलाई 1972 को भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधाी और जुल्फिकार अली भुट्टो के बीच हुए शिमला समझौता किस भवन में हुआ था? - बार्नेस कोर्ट हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर किसे नियुक्त किया गया है? - डॉ. ज्योति प्रकाश व्याख्या : प्रो. सिंकदर कुमार के राज्य सभा सांसद बनने के बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में कुलपति का पद खाली हो गया था। उसके बाद केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के कुलपति प्रो. एसपी बंसल को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था। अब डॉ. ज्योति प्रकाश को प्रो वाइस चांसलर नियुक्त कर दिया गया है।
Giriraaj NewsPaper Summary 2022 | Part - 8 Question : हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा किसके सहयोग से वन क्षेत्र को बढ़ाने का निर्णय लिया है ? Answer : अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी - जायका Question : शिमला शहर का चयन भारत सरकार की स्मार्ट सिटी परियोजना के तीसरे दौर के अंतर्गत कब हुआ था ? Answer : 28 जून 2017 Question : शिमला स्मार्ट सिटी परियोजना की कुल प्रस्तावित लागत कितनी है ? Answer : 2905.97 करोड़ रुपए Question : हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में कितने गौ सदन संचालित किए जा रहे हैं ? Answer : 198 Question : हिमाचल प्रदेश में कहां पर दोनों सीमेंट उद्योग खोलना प्रस्तावित है ? Answer : केरन , सुंदरनगर तथा नोहराधार सिरमौर Question : धौलासिद्ध जल विद्युत परियोजना किस जिला की एकमात्र जल विद्युत परियोजना है ? Answer : हमीरपुर Question : हिमाचल प्रदेश में सड़क दुर्घटना डाटा प्रबंधन प्रणाली किस वर्ष शुरू की गई थी ? Answer : जुलाई 2015 Question : सड़क दुर्घटनाओं का डाटा एकत्रित करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना है ? Answer : हिमाचल प्रदेश व्याख्या : हिमाचल प्रदेश सर
हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाले किस व्यक्ति को पीसीबी के गैर सरकारी सदस्य के रूप में नामित किया गया है? - डा. राजेश गुप्ता व्याख्या: डॉक्टर राजेश गुप्ता जो कि हिमाचल प्रदेश ड्रग मैनुफैक्चरिंग एसोसिएशन के लगभग पांच साल से अध्यक्ष है। प्रदेश दुग्ध प्रसंघ के अध्यक्ष निहाल चंद ठाकुर ने पिछले चार सालों के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों में प्रथम पुरस्कार किसे दिया है? - कुल्लू जिला की दि झल्ली दुग्ध उत्पाक सहकारी समिति व्याख्या : राज्य स्तर पर दस हजार रुपए का प्रथम पुरस्कार कुल्लू जिला की दि झल्ली दुग्ध उत्पाक सहकारी समिति को प्रदान किया गया। दूसरा पुरस्कार मंडी जिला की दि कुन्नू दुग्ध समिति को 7500 रुपए जबकि तीसरा पुरस्कार दि शमशी महादेव दुग्ध उत्पादक समिति कराना जिला कुल्लू को प्रदान किया गया। जिला स्तर का प्रथम पुरस्कार सिरमौर जिला की दि टोंडा दुग्ध सोसायटी को प्रदान किया गया। चंबा मैटल क्राफ्ट को की सूची में सम्मिलित किया जाएगा? - जीआई टैग यानि भौगोलिक संकेत व्याख्या : जिला के प्रसिद्ध कला उत्पाद चंबा रूमाल और चंबा चप्पल को जीआई अधिनियम 1999 के
Comments
Post a Comment