09/08/2020 - राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

09/08/2020 National, World Current Affairs

 देश की पहली किसान रेल किन दो शहरों के बीच में चलेगी? 
- नासिक से देवलाली से बिहार के दानापुर

श्रीलंका के संसदीय चुनाव जीतकर कौन देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं?
महिंद्रा राजपक्षे
(श्रीलंका के आम चुनाव में राजपक्षे परिवार की श्रीलंका पीपुल्स पार्टी (एसएलपीपी) ने दो-तिहाई बहुमत से जीत हासिल की है। श्रीलंका के राष्ट्रपति राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे है) 

इम्पैक्ट वुमन अवॉर्ड के 9वें संस्करण में किसको प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?
- कली पुरी

भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) द्वारा किस योजना के तहत बिना इंटरनेट के 200 रूपए तक ट्रांजैक्शन की सुविधा शुरू की है?
- पायलट योजना

हाल ही में किस देश द्वारा जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के समक्ष उठाया? 
- चीन

भारत के किस राज्य द्वारा परिवार पहचान पत्र (PPP) योजना शुरू किया है?
- हरियाणा
(हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर तथा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला है) 

5 अगस्त को किन केंद्र शासित प्रदेशों के गठन की पहली वर्षगांठ मनाई गई?
-  जम्मू-कश्मीर और लद्दाख

किस भारतीय पत्रकार को राजनीतिक रिपोर्टिंग के लिए प्रेम भाटिया पुरस्कार के लिए चुना गयागया? 
दीपांकर घोष

राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय मणिपुर में कहां पर स्थापित किया गया है? 
- इम्फाल

07 अगस्त 2020 यूपीएससी का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया? 
- प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी 
(छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के लोक सेवा आयोगों के अध्यक्ष रहे चुके मई 2015 में यूपीएससी के सदस्य बने थेl यूपीएससी के अध्यक्ष के तौर पर प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी का कार्यकाल 12 मई 2021 तक होगा

"RAW: A History of India''s Covert Operations" पुस्तक के लेखक कौन हैं? 
- यतीश यादव
(यह पुस्तक भारत की जासूसी एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) द्वारा किए गए वीरतापूर्ण कार्यों के संचालन पर आधारित है। रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के प्रमुख सामंत गोयल तथा इसका मुख्यालय दिल्ली में स्थित है) 

 हिरोशिमा दिवस कब बनाया जाता है? 
- 6 अगस्त
( 6 अगस्त, 1945 को संयुक्त राज्य अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा शहर पर "लिटिल बॉय" नामक एक परमाणु बम गिराया) 

राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कब बनाया जाता है? 
-  7 अगस्त

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग निर्णय 14 फरवरी 2024

हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर्स 16 जनवरी 2024