6 जुलाई 2020 - हिमाचल करंट अफेयर्स


स्वर्ण जयंती ज्ञानोदय क्लस्टर श्रेष्ठ विद्यालय योजना के तहत प्रदेश प्रदेश के कितने  विद्यालयों में शुरू की जाएगी

100 विद्यालयों

 (योजना के अंतर्गत विद्यालयों में गुणात्तमक बदलाव तथा छात्र-शिक्षकों का उचित अनुपात सुनिश्चित कर सुधार किया जाएगा।  इस योजना के तहत 15 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे) 

 

नीट, आईआईआईटी जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए कोचिंग लेने के लिए  हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा किस योजना के अंतर्गत ₹1लाख दिया जाता है

-  मेधा प्रोत्साहन योजना

 

हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय कानून यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर है

श्रीमती निष्ठा जसवाल

 

हिमाचल प्रदेश में प्रोटीन प्रसंस्करण केंद्र कहां पर स्थापित किया गया? - पालमपुर, जिला कांगड़ा

 

हिमालयन जैव-संसाधन प्रोद्यौगिकी संस्थान कहां पर स्थित है?

पालमपुर, जिला कांगड़ा

 

प्रदेश के युवाओं में कौशल उन्नयन के लिए "कौशल विकास योजना" के लिए किसके द्वारा वित्त पोषित किया जा रहा है

एशियाई विकास बैंक

(इस योजना के लिए एशियाई विकास बैंक की ओर से 100 मिलियन डॉलर की धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी) 

  

प्रदेश सरकार द्वारा हींग की खेती को बढ़ावा देने के लिए 4.50 करोड़ रुपए तथा केसर की खेती को बढ़ावा देने के लिए पांच करोड़ रुपए लागत की परियोजनाएं आरंभ की गई हैं।


Comments

Popular Posts from Elite Study

हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर - 1 जनवरी 2023

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

हिमाचल प्रदेश आर्थिक परिप्रेक्ष्य