29 जुलाई 2020 - हिमाचल करंट अफेयर्स


मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 26 जुलाई 2020 को मंडी में कहां पर 15 लाख रुपए से निर्मित होने वाले शहीद स्मारक का लोकार्पण किया? 
- इंदिरा मार्केट, मंडी

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई "मुख्यमंत्री मधु विकास योजना" के अंतर्गत मधुमक्खी पालकों को कितने प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है? 
- 80%

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा ई परिवहन व्यवस्था 27 जुलाई 2020 से हिमाचल प्रदेश के किन दो जिलों में पायलट टेस्टिंग के आधार पर शुरू की? 
- कांगड़ा और शिमला
(हिमाचल प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह ठाकुर है उनका संबंध कुल्लू जिला से है) 

ऊना जिला के माता चिंतपूर्णी मंदिर के ‘‘ऑनलाइन प्रसाद छिन्नमस्तिका भोग’’ का शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा कब किया गया? 
-  27 जुलाई 2020
(हिमाचल प्रदेश माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड और बाबा काशी विश्वनाथ, बनारस के बाद ‘‘प्रसाद’’ की होम डिलीवरी की सुविधा देने वाला अग्रणी राज्यों में एक बन गया है) 

नहान तथा ददाहू शहर हिमाचल प्रदेश के किस जिला में स्थित है? 
- सिरमौर

मंडी जिला में कहां पर राजस्व प्रशिक्षण संस्थान स्थित है? 
जोगिंदर नगर

 मंडी जिला में कहां पर पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान स्थित है? 
- थुनाग

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-1

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग निर्णय 14 फरवरी 2024