21 जुलाई 2020 - राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स


भारत में परमाणु ऊर्जा केंद्र कहां पर स्थापित है

कलपक्कम, तारापुर, राणा प्रताप सागर, नरोरा कैगा

 

भारत में स्थित परमाणु ऊर्जा के केंद्र तमिलनाडु में कलपक्कम, महाराष्ट्र में तारापुर, राजस्थान में कोटा के निकट राणा प्रताप सागर, उत्तर प्रदेश में नरोरा और कर्नाटक कैगा में है) 

 

भारत में भूतापीय ऊर्जा के संयंत्र कहां पर स्थित है

हिमाचल के मणिकरण और लद्दाख के पूगाघाटी

 

डेपसांग (2013) और डोकलाम (2017) विवाद भारत का किस देश के साथ रहा है

चीन

 

दिल्ली सरकार ने किस चीज पर 1 साल के लिए प्रतिबन्ध लगा दिया है?

- सुगन्धित तम्बाकू उत्पाद

 

पवित्र अमरनाथ गुफा जम्मू कश्मीर के किस जिला में स्थित है?

अनंतनाग

 

किस केंद्रीय मंत्रालय ने PM SVANidhi (प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि) योजना को लागू किया?

-  आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय

 

अमरीका के वाशिंटन स्थित विश्व डायरेक्ट सैलिंग एसोसिएशनों की प्रतिनिधि संस्था वर्ल्ड फैडरेशन ऑफ डायरेक्ट सैलिंग एसोसिएशन्स (डब्ल्यूएफडीएसए) के वर्ष 2019 के कारोबार सम्बंधी सर्वेक्षण के मुताबिक भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ

15वां

 

दूरसंचार विवाद निपटान और अपीलीय न्यायाधिकरण के अध्यक्ष कौन हैं?

-  शिव कीर्ति सिंह

 

किस बॉलीवुड फिल्म निर्देशक का 50 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

-  रजत मुखर्जी

 

यूएई ने जापानी स्पेस सेंटर से किस मिशन को लॉन्च किया है?

होप मार्स मिशन

Comments

Popular Posts from Elite Study

हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर - 1 जनवरी 2023

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

हिमाचल प्रदेश आर्थिक परिप्रेक्ष्य