20 जुलाई 2020 - राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स


मनेस्टी आईएमए के मुताबिक 13 जुलाई 2020 तक किस देश में सर्वाधिक स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कोविड-19 संक्रमण के कारण अपनी जान गवाई?

रूस

 

एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) ने देश में अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं हेतु एलएंडटी इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड को कितने मिलियन डॉलर का ऋण स्वीकृत किया है?

50 मिलियन डॉलर

 

पाकिस्तान और किस देश के मध्य पाकिस्तान अधिकृत कश्मीरके सुधोटी ज़िले में 700 मेगावाट की आज़ाद पट्टन जल विद्युत परियोजनाके लिये एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गए हैं?

चीन

 

एचसीएल कंपनी के संस्थापक कौन है?

शिव नादर

 

हाल ही में देश की सबसे अमीर महिला और दिग्गज टेक कंपनी एचसीएल के संस्थापक शिव नादर की इकलौती सुपुत्री रोशनी नादर मल्होत्रा द्वारा कौन सा पद संभाला? - एचसीएल की चेयरपर्सन पर्सन

 

किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने द स्टेट ऑफ फूड सिक्योरिटी एंड न्यूट्रिशन इन द वर्ल्डशीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की है?

-  संयुक्त राष्ट्र संघ  

 

 किस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को SportsAdda ने अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है?

ब्रेट ली

 

किस भुगतान एप्लीकेशन ने भारत का पहला नंबरलेस कार्ड लॉन्च किया है?

-  FamPay

 

 ईरान द्वारा चाबहार परियोजना से किस देश को बाहर किया

-  भारत

 

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के  के मुताबिक कौन भारतीय व्यक्ति  दुनिया का छठा सबसे अमीर व्यक्ति है ?

-  मुकेश अंबानी

 

गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए  ऑपरेशन मुस्कान किस राज्य द्वारा शुरू किया गया

आंध्र प्रदेश

 

किस दिग्गज हॉकी खिलाड़ी को मोहन बागान लाइफटाइम अचीवमेंटपुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा?

अशोक कुमार

 

चट्टोग्राम बंदरगाह किस देश में स्थित है?

बांग्लादेश

(केंद्रीय शिपिंग मंत्री ने कोलकाता पोर्ट से अगरतला के लिए बांग्लादेश के चट्टोग्राम बंदरगाह के माध्यम से पहले परीक्षण कंटेनर जहाज को रवाना किया) 

 

एन. राम के बाद हिंदू समूह के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

मालिनी पार्थसारथी

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग निर्णय 14 फरवरी 2024

हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर्स 16 जनवरी 2024