18 जुलाई 2020 - राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स


Center for land Goverance के मुताबिक भारत के किस राज्य में महिलाओं के पास भूमि का सर्वाधिक स्वामित्व है

- मेघालय

 भारतीय संसदीय इतिहास में अब तक किस राजनीतिक दल के नेता इंदरजीत गुप्ता सबसे अधिक 11 बार चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचने में सफल हुए हैं?

- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 

 (सोमनाथ चटर्जी तथा अटल बिहारी वाजपेयी 10-10 बार चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचने में सफल हुए थे) 

 ब्रिटेन द्वारा हुवाई (Huawei) कंपनी के सभी 5G उपकरणों को किस वर्ष तक देश से हटाने की घोषणा की है?

 - वर्ष 2027 तक

 14 जुलाई 2020 को भारत सरकार द्वारा किसके साथ Civil Nuclear agreement साइन किया?

- यूरोपियन यूनियन

 कोरोनावायरस के कारण भारत में पैसेंजर व्हीकल की सेल में कितने प्रतिशत गिरावट देखने को मिली

78%

 कोरोना वायरस के कारण भारत में कमर्शियल व्हीकल की सेल में कितने प्रतिशत गिरावट देखने को मिली

84 प्रतिशत

 छत्तीसगढ़ सरकार ने किस योजना के तहत किसानों से 2 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गोबर खरीदने को मंज़ूरी दी है?

- गोधन न्याय योजना

 अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के कार्यकारी बोर्ड ने वर्ष 2022 में सेनेगल के डकार में होने वाले युवा ओलंपिक खेलों को  किस वर्ष तक स्थगित करने का निर्णय लिया

- वर्ष 2026 तक 

 भारत में पवन ऊर्जा का सबसे ज्यादा उत्पादन कौन से राज्य में होता है?

तमिलनाडु

 भारत का सबसे बड़ा मंदिर कौन सा है?

- रंगनाथस्वामी मंदिर

 पाकिस्तान में एकमात्र स्वामीनारायण मंदिर कहां स्थित है?

- कराची

 वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर खिलाड़ी का संबंध किस खेल से है

- क्रिकेट

 माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक है

- बिल गेट्स 

 अमेजन के सीईओ है

- जैफ बेजॉस 

 स्पेस एक्स कंपनी के प्रमुख हैं?

- एलन मस्क


Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-1

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग निर्णय 14 फरवरी 2024