11 जुलाई 2020 - हिमाचल करंट अफेयर्स

फ्लोरा और एवेफानल डाइवर्सिटी ऑफ हिमाचल प्रदेशपत्रिका का प्रकाशन किसके द्वारा किया जा रहा है

हिमाचल प्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी और पर्यावरण परिषद (हिमकोस्ट)

 

हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की सांसद चुनी गई इंदु गोस्वामी का संबंध किस जिला से है

कांगड़ा

 

 हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए लाईट एण्ड साउंड कार्यक्रम कहां पर शुरू करने का निर्णय लिया है

-  शिमला 

 

हिमाचल प्रदेश सरकार किस जिला में शिव धाम स्थापित कर रही है

मंडी

 

शिमला के चांशल क्षेत्र को स्की गंतव्य के रुप में, जिला कांगड़ा के बीड़-बिलिंग को पैराग्लाईडिंग के रूप में, जिला मण्डी के जंजैहली को ईको टूरिज्म गंतव्य के रूप में और पौंग जलाशय को जलक्रीड़ा के रूप में किस योजना के अंतर्गत विकसित किया जा रहा है?

नई राहें नई मंजिलें

(इस परियोजना के तहत 50 करोड़ रुपये के आंवटित बजट में से  अब तक 18.65 करोड़ रुपये व्यय किए जा चुके हैं)

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग निर्णय 14 फरवरी 2024

हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर्स 16 जनवरी 2024