Posts

Showing posts with the label Indian Economy

Indian Economy

अर्थशास्त्र मानव समाज की आर्थिक गतिविधियों का अध्ययन है। व्यक्ति, फर्म, सरकार तथा अन्य संस्थाएं समाज में अपने विकल्पों का चयन कैसे करती है और यह चयन संसाधनों के उपयोग में समाज को किस तरह से प्रभावित करता है। इसका अध्ययन ही अर्थशास्त्र कहलाता है। एडम स्मिथ (स्कॉटलैंड) प्रख्यात अर्थशास्त्री ने “वेल्थ ऑफ नेशन” में 1776 में शास्त्रीय अर्थशास्त्र का आगाज कियाI एडम स्मिथ यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लासगो में प्रोफेसर थेI समाजवादी अर्थव्यवस्था में उत्पादन के साधनों पर सामूहिक नियंत्रण होता है। अर्थव्यवस्था को चलाने में सरकार की बड़ी भूमिका होती है। सोवियत संघ की अर्थव्यवस्था समाजवादी अर्थव्यवस्था है। साम्यवादी अर्थव्यवस्था में सभी संपत्तियों पर सरकार का नियंत्रण होता है। श्रम संसाधन भी सरकार के अधीन ही होते हैंI चीन की अर्थव्यवस्था साम्यवादी अर्थव्यवस्था है। मिश्रित अर्थव्यवस्था 1939 की महामंदी के बाद ब्रिटिश अर्थशास्त्री  जॉन मेनार्ड केस (कैंब्रिज प्रोफेसर) ने अपनी किताब " The General Theory of Employment  and Money " में मिश्रित अर्थव्यवस्था की राह दिखाईI मिश्रित अर्थव