अयोध्या में बन रहे हिंदू मंदिर का संबंध हिमाचल प्रदेश से किस तरह से रहा है?

अयोध्या मंदिर के निर्माण का प्रस्ताव भारतीय जनता पार्टी द्वारा कहां से पास किया था? या अयोध्या मंदिर के निर्माण के ऐतिहासिक फैसले की हिमाचल प्रदेश के परिप्रेक्ष्य में विवेचना कीजिए? करीब 5 शताब्दियों की भक्तपिपासु प्रतीक्षा, संघर्ष और तप के उपरांत 5 अगस्त 2020 को शुभ मुहूर्त के मध्यान्ह बाद 12:30 से 12:40 के बीच भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी करोड़ों लोगों की आस्था के प्रभु श्री रामलला के चिरअभिलाषित भव्य मंदिर की आधारशिला का सपना साकार होगाl कई वर्षों की कानूनी प्रक्रिया के बावजूद आखिरकार श्री रामलला की जन्मस्थली धर्मनगरी अयोध्या की पावन भूमि पर भव्य और दिव्य मंदिर की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो पायाl कांगड़ा जिला से संबंध रखने वाले भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता श्री शांता कुमार द्वारा अयोध्या निर्माण मंदिर की ऐतिहासिक तथ्यों पर प्रकाश डालते हुए याद दिलाया कि इस भव्य मंदिर के निर्माण का प्रस्ताव 11 जून 1989 को भाजपा ने पालमपुर में श्री अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी जैसे दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में पास हुआ था। हि