हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर्स 19 जनवरी 2024

हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों में 2023-24 में गेहूं की बिजाई कितने हेक्टेयर में हुई है?
A. 1,24,000 हेक्टेयर
B. 2,24,000 हेक्टेयर
C. 3,24,000 हेक्टेयर
D. 4,24,000 हेक्टेयर
उत्तर: B
व्याख्या: हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों में 2023-24 में गेहूं की बिजाई चंबा में 17,000 हेक्टेयर, हमीरपुर में 28,000 हेक्टेयर, कांगड़ा में 92,000 हेक्टेयर, मंडी में 60,000 हेक्टेयर और ऊना में 27,000 हेक्टेयर में हुई है। कुल मिलाकर, पांच जिलों में गेहूं की बिजाई 2,24,000 हेक्टेयर में हुई है।

2022-23 में हिमाचल प्रदेश में गेहूं की बिजाई पिछले वर्ष की तुलना में कितनी कम हुई है?
A. 7,500 हेक्टेयर
B. 8,500 हेक्टेयर
C. 9,500 हेक्टेयर
D. 10,500 हेक्टेयर
उत्तर:A
व्याख्या: 2022-23 में हिमाचल प्रदेश में गेहूं की बिजाई 2,31,500 हेक्टेयर में हुई थी। 2023-24 में यह घटकर 2,24,000 हेक्टेयर रह गई है। इस प्रकार, बिजाई में कमी 7,500 हेक्टेयर है।

सोलन पुलिस थाना ने किस आधार पर देश भर में टॉप-10 रैंक हासिल की है?
a) नागरिक सेवा
b) अपराध दर और मामलों की जांच
c) विशेष दर्ज मुकदमे
d) स्वच्छता अभियान
Answer:b) अपराध दर और मामलों की जांच
Explanation: सोलन पुलिस थाना ने अपराध दर, मामलों की जांच, और निपटान के क्षेत्र में उत्कृष्टता के आधार पर देश भर में टॉप-10 रैंक हासिल की है।

वार्षिक डीजीपी/आईजीपी सम्मेलन-2023 के दौरान सोलन पुलिस थाना को कौन सा रैंक प्राप्त हुआ है?
a) पहला
b) दूसरा
c) तीसरा
d) चौथा
Answer: b) दूसरा
Explanation: सोलन पुलिस थाना ने वार्षिक डीजीपी/आईजीपी सम्मेलन-2023 के दौरान देश भर में दूसरी रैंक हासिल की है।

हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर भगवान श्री रामचंद्र जी के मंदिर निर्माण की रूपरेखा निर्धारित की गई थी?
a) शिमला
b) सोलन
c) पालमपुर
d) मंडी
Answer:c) पालमपुर
Explanation: राम मंदिर निर्माण का संघर्ष हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े जनपद कांगड़ा के पालमपुर से हुआ है।

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के पालमपुर में कब राम मंदिर निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया था?
a) जून 1989
b) दिसम्बर 1992
c) अगस्त 2005
d) अप्रैल 2019
Answer: a) जून 1989
Explanation: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जनपद के पालमपुर में राम मंदिर निर्माण का प्रस्ताव जून 1989 में पारित किया गया था।

किस पार्टी के नेताओं ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जनपद के पालमपुर में राम मंदिर निर्माण के प्रस्ताव को पारित किया था?
a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
b) भारतीय जनता पार्टी
c) आम आदमी पार्टी
d) समाजवादी पार्टी
Answer: b) भारतीय जनता पार्टी
Explanation: राम मंदिर निर्माण के प्रस्ताव को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जनपद के पालमपुर में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने पारित किया था।

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-4

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग निर्णय 14 फरवरी 2024