National & International Current Affairs - 11 October 2022

हाल ही में मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया किस क्षेत्र में ख्याति प्राप्त है? 
- राजनीति 
व्याख्या : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ समाजवादी  नेता थे। 

हैंगिंग सोलर फेसिंग किस राज्य से संबंधित है? 
- ओडिशा

मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित भव्य श्री महाकाल लोक का लोकार्पण किसके द्वारा किया गया? 
-  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट को कौन सा नया नाम दिया है?
- बालसाहेबांची शिवसेना 
व्याख्या : बालसाहेबांची शिवसेना मराठी नाम है, जिसका हिंदी अर्थ ‘बालासाहेब की शिवसेना’ है। वहीं उद्धव ठाकरे के गुट का नाम ‘शिवसेना – उद्धव बालासाहेब ठाकरे’ होगा। 

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप मोबाइल एप किस राज्य से संबंधित है?
- राजस्थान

 वर्ष 2022 में अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया? 
- बेन बेर्नाक, डगलस डायमंड और फिलिप डिविग
व्याख्या : तीनों ने आर्थिक मंदी के दौर में बैंकिंग सेक्टर को बेहतर करने पर रिसर्च किए और मानवता को बचाने के बेहतर तरीके बताए। तीनों ही एक्सपर्ट अमरीका के हैं। इन्होंने अपने शोध में बताया कि जब इकॉनोमी मुश्किल दौर में होती है, तो समाज को बैंकों की मदद लेकर कैसे निपटना चाहिए।

Tele Mental Health Assistance and Networking Across States (Tele-MANAS) पहल नामक सेवा शुरू की है, यह किस क्षेत्र से संबंधित है? 
- मानसिक स्वास्थ्य

हाल ही में किसने बिलियर्डस में 25वां विश्व ख़िताब जीता है ?
- पंकज आडवाणी

जापानी ग्रैंड प्रिक्स हाल ही में किसने जीता है ?
- मैक्स वर्स्टप्पन

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस  कब मनाया जाता है?
- 10 अक्टूबर

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग निर्णय 14 फरवरी 2024

हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर्स 16 जनवरी 2024