National & International Current Affairs - 24 October 2022

एक महीने लम्बे 'काशी तमिल संगम' का आयोजन कहाँ किया गया ?
- वाराणसी

लिज़ ट्रस कितने दिनों तक ब्रिटेन की प्रधानमंत्री के पद पर नियुक्त रही? 
-  45 दिनों 

किस कंपनी ने हाल ही में भारत में अपना पहला ‘ग्रीन डेटा सेंटर’ लांच किया है ?
- फोन पे

गिनीज बुक ऑफ़ रिकार्ड्स ने सप्ताह का सबसे ख़राब दिन  किस दिन को घोषित किया गया?
- सोमवार (Monday) 

जलवायु के अनुकूल व्यवहार के लिए मिशन LiFE (Lifestyle for Environment) किसके द्वारा लांच किया गया? 
- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस 

राष्ट्रीय बौद्धिक सम्पदा पुरस्कार  किस आईआईटी द्वारा जीता गयागया? 
- IIT मद्रास।

भारतीय गुणवत्ता परिषद के नए अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? 
- जक्षय शाह

 ‘आकाश फॉर लाइफ’ अंतरिक्ष सम्मेलन कहाँ आयोजित किया जाएगा ?
- देहरादून

पांचवें ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ कहाँ आयोजित किए जाएंगे ?
- मध्य प्रदेश

किस राज्य सरकार ने हाल ही में गिद्धों के संरक्षण के लिए पैनल का गठन किया है ?
- तमिलनाडु

‘Indian Urban Housing Conclave-2022’ का आयोजन किस राज्य में हुआ? 
- गुजरात

ISRO के ‘आदित्य ए1 मिशन’ के प्रधान वैज्ञानिक कौन नामित हुए हैं ?
- शंकर सुब्रमण्यम

पुलिस स्मृति दिवस कब मनाया जाता है? 
- 21 अक्टूबर

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग निर्णय 14 फरवरी 2024

हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर्स 16 जनवरी 2024