Himachal Pradesh Current Affairs - 11 October 2022

Himachal Pradesh Today's Current Affairs

नेशनल आयुष मिशन के तहत वर्ष 2022-23 के लिए जारी होने वाली पहली किस्त में हिमाचल प्रदेश को कितनी धनराशि प्राप्त हुई है? 
- 22 करोड़ रुपए
व्याख्या : प्रदेश में 248 आयुर्वेदिक स्वास्थय केंद्र ऐसे हैं, जिन्हें आयुष वेलनेस केंद्रों में परिवर्तित कर दिया गया है। राष्ट्रीय आयुष मिशन 2024-25 तक देशभर में जारी रहेगा।

हिमाचल प्रदेश में प्रस्तावित 15 मेगावाट का सेईकोठी-एक, 18 मेगावाट का सेईकोठी-दो, 16 मेगावाट का देवीकोठी और 18 मेगावाट  परियोजनाओं के लिए किसके द्वारा वित्त  मुहैया करवाने हेतु किस के बीच समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ है? 
-  भारत सरकार और केएफडब्ल्यू डिवेलपमेंट बैंक जर्मनी 
व्याख्या : इस समझौते में 80 मिलियन यूरो (लगभग 654 करोड़ रुपए) की वित्तिय सहायता राशि के साथ-साथ 1.5 मिलियन यूरो (लगभग 12 करोड़ रुपए) के वित्तिय अनुदान शामिल है।

हिमाचल प्रदेश में तीन साल के भीतर यौन अपराध के खिलाफ कितने मामले दर्ज हुए हैं? 
- 895

हिमाचल प्रदेश में महिलाओं के साथ होने वाले छेड़छाड़ से बचने हेतु कौन सा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है? 
- 1091

लाहौल-स्पीति, किन्नौर और पुलिस जिला नुरपूर को छोड़कर हिमाचल के कितने पुलिस जिलों में महिला थाने उपलब्ध है?
- 11

श्रीनिवास रामानुजन छात्र डिजिटल पुरस्कार योजना  के तहत मेधावियों को स्मार्ट मोबाइल फोन  वितरण का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी द्वारा कहां से किया? 
- कुल्लू स्थित अटल सदन 
व्याख्या : श्रीनिवास रामानुजन छात्र डिजिटल योजना के तहत सूबे के 10,000 स्कूलों और कॉलेजों के मेधावी बच्चों को यह मोबाइल प्रदान किए जाएंगे।

हिमाचल प्रदेश में ‘वाटर स्पोर्ट्स सेंटर’ का उद्धघाटन किसने किया है?
- अनुराग ठाकुर

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर्स 16 जनवरी 2024

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग निर्णय 14 फरवरी 2024