Himachal Pradesh Current Affairs - 10 October 2022

Himachal Pradesh Today's Current Affairs

केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से अनाथ बच्चों को सहारा प्रदान करने के लिए नई योजना मिशन वात्सल्य के अंतर्गत प्रतिमाह कितनी धनराशि दी जाएगी? 
- ₹4000

स्वर्ण जयंती मिडल छात्रवृत्ति के लिए  हिमाचल प्रदेश के कितने विद्यार्थियों का चयन हुआ है? 
- 100
व्याख्या : छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाला छात्र की स्कूल में 75 फीसदी उपस्थिति, अन्य किसी भी छात्रवृत्ति का लाभ न लेना अनिवार्य है। पात्र विद्यार्थी को छठी कक्षा में 4,000 प्रतिमाह, सातवीं कक्षा में 5,000 प्रतिमाह, आठवीं कक्षा में 6,000 प्रतिमाह रुपये छात्रवृत्ति प्राप्त होगी।

जिला बिलासपुर के कामधेनु दूध का  नया नाम क्या रखा गया है?
- व्यास धेनु 
व्याख्या : कामधेनु हितकारी मंच नम्होल पिछले 21 साल से प्रदेश के सात जिलों बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, कुल्लू, सोलन, शिमला, किन्नौर के अलावा चंडीगढ़ में दूध और उससे बने अन्य उत्पाद बेच रहा है। रोजाना 40,000 लीटर दूध सप्लाई किया जाता है। 

कांग्रेश की किस नेत्री का घर शिमला जिला के छराबड़ा में स्थित है? 
- प्रियंका गांधी

रुद्राक्ष के बीज अंकुरण का सफल परीक्षण कहां से किया गया? 
- हर्बल गार्डन जोगिंद्रनगर

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर्स 16 जनवरी 2024

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग निर्णय 14 फरवरी 2024