National & International Current Affairs - 21 July 2022

भारत में पहली बार इंसानों को लेकर उड़ने वाला ड्रोन किसने तैयार किया है? 
-  नौसेना

44वें शतरंज ओलंपियाड का आयोजन कहां पर हुआ? 
- महाबलीपुरम

भारत और  किस देश के बीच मध्य प्रदेश के कुनो-पालपुर राष्ट्रीय उद्यान में चीता लाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए? 
- नामीबिया

ओएनजीसी विदेश लिमिटेड के एमडी किसे नियुक्त किया गया?
- राजर्षि गुप्ता 

रानिल विक्रमसिंघे किस देश के राष्ट्रपति चयनित हुए? 
-  श्रीलंका

‘बियॉन्ड द मिस्टी वील- टेंपल टेल्स ऑफ उत्तराखंड’ पुस्तक के लेखक कौन है? 
- आराधना जौहरी 

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के पद पर वर्तमान में कौन कार्यरत हैं?
 - एंटोनियो गुटेरेस

BCCI के एथिक्स ऑफिसर और लोकपाल  किसे नियुक्त किया गया है?
- जज विनीत सरन 

विश्व शतरंज दिवस कब मनाया जाता है?
- 20 जुलाई

NIRF2022 की रैंकिंग के मुताबिक भारत के 10 प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान : 
1. आईआईएससी बैंगलोर (IISc Bangalore)
2. जेएनयू (JNU)
3. जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Ismalia)
4. जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता (Jadavpur University)
5. अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर (Amrita Vishwa Vidyapeetham)
6. बीएचयू, वाराणसी (BHU)
7. मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (Manipal Academy of Higher Education)
8. कलकत्ता यूनिवर्सिटी (Calcutta University)
9. वेल्लौर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, VIT Vellore
10. हैदराबाद यूनिवर्सिटी (Hyderabad University)

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-1

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग निर्णय 14 फरवरी 2024