National & International Current Affairs - 28 July 2022

मंकीपॉक्स वायरस से बचने के लिए किस कंपनी ने इमवानेक्स दवा तैयार की है? 
- बेवेरियन नॉर्डिक

एक टका डॉक्टर ‘एक रुपये के डाक्टर’ के नाम से सुप्रसिद्ध पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित किस डॉक्टर का निधन हो गया? 
- डॉ. सुशोवन बनर्जी

गुजरात में कहां पर जहरीली शराब पीने से लोगों की मृत्यु के मामले दर्ज हुए हैं?
- बोटाद जिले के रोजिद गांव

हरमोहन सिंह यादव किस राजनीतिक दल के सुप्रसिद्ध नेता थे? 
-  समाजवादी

पावर ग्रिड कॉपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) विद्युत मंत्रालय के तहत किस तरह की कंपनी का दर्जा प्राप्त है?
- महारत्न 

देश में रेलवे के आधुनिकीकरण के मामले में विश्व का सबसे पहला डेडिकेटेड टेस्ट्राज ट्रेक जोधपुर मण्डल में किसके बीच में बन रहा है? 
- गुड़ा एवं नांवा
व्याख्या :यह टेस्ट्राज विश्व का अपने आप में पहला डेडीकेटेड टेस्ट्राज होगा जो कि 59 कि.मी. क्षेत्र में बनाया जा रहा है।

भारत के किस अर्थशास्त्री को विश्व बैंक (World Bank) का चीफ इकनॉमिस्ट बनाया गया है?
-  इंदरमीत गिल

बजराम बेगज किस देश के नए राष्ट्रपति चुने गए है? 
- अल्बानिया

किस संस्थान ने “क्रिएट फॉर इंडिया” अभियान के साथ टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाने के लिए एक नई पहल शुरू की है?
- भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI)

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग निर्णय 14 फरवरी 2024

हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर्स 16 जनवरी 2024