National & International Current Affairs - 06 July 2022

दिल्ली के विधायकों का वेतन 30 हजार रुपए से बढ़कर कितने रुपए निर्धारित किया गया है? 
- 90 हजार रुपए 

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री कौन है? 
- मनीष सिसोदिया

गांधी और चंपारण सत्याग्रह: सेलेक्ट रीडिंग नामक  पुस्तक के लेखक कौन है? 
- सुरंजन दास

कला के क्षेत्र में योगदान के लिए यूनाइटेड किंगडम में एनआरआई वर्ल्ड समिट 2022 में शिरोमणि पुरस्कार से किसे सम्मानित किया है? 
- मिशेल पूनावाला 

राज्यों की स्टार्ट-अप रैंकिंग, 2021 के तीसरे संस्करण में कौन "सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन" के रूप में उभरे है? 
- गुजरात और कर्नाटक

नीति आयोग के पदेन अध्यक्ष कौन है?
- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 

हाल ही में नीति आयोग के नए चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर कौन बने हैं? 
- परमेश्वर अय्यर

किस राज्य के लोगो ने “साओ जोआओ” त्योहार मनाया है?
-  गोवा

हाल ही में किस राज्य सरकार ने “जगनन्ना अम्मा वोडी” योजना के तहत 6,695 करोड़ रूपये जारी किये है?
- आंध्र प्रदेश

किस बैंक ने “कैंपस पावर” नामक एक डिजिटल प्लेटफॉर्म का अनावरण किया है?
- आईसीआईसीआई बैंक

स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि  कब मनाई जाती है? 
- 4 जुलाई

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग निर्णय 14 फरवरी 2024

हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर्स 16 जनवरी 2024