03/03/2022 - हिमाचल करंट अफेयर्स

पंचवटी पार्कों का निर्माण हिमाचल प्रदेश में किसके द्वारा करवाया जा रहा है?
- मनरेगा

बिहार में 1320 मेगावाट की बक्सर ताप विद्युत परियोजना, नेपाल में 900 मेगावाट अरुण-3 जल विद्युत परियोजना और 217 किमी अरुण-3 ट्रांसमिशन लाइन, भूटान में 600 मेगावाट खोलोंग्चू् जल विद्युत परियोजना, हिमाचल प्रदेश में 210 मेगावाट लुहरी-1 जल विद्युत परियोजना और 66 मेगावाट धौलासिद्ध जलविद्युत परियोजना, उत्तराखंड में 60 मेगावाट की नैटवाड़ मोरी जल विद्युत परियोजना और 37 किलोमीटर की नैटवाड़ मोरी ट्रांसमिशन लाइन और दो सौर परियोजनाएं बगोदरा और परासन सौर परियोजनाओं का निर्माण किसके द्वारा किया जा रहा है?
-  सतलुज जल विद्युत निगम

हिमाचली लेखकों की पुस्तकों की बिक्री व प्रचार-प्रसार के लिए शिमला में कहां पर पुस्तक बिक्री केंद्र स्थापित किया जा रहा है?
- गेयटी थियेटर, शिमला

प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत  कितनी धनराशि खर्च की गई है?
- 28.19 करोड़ 
 व्याख्या : प्रदेशभर में 51 शहरों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को 4911 मकान स्वीकृत हुए है। 

हिमाचल प्रदेश के किस शहर को छोटी काशी के नाम से जाना जाता है? 
- मंडी

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर्स 16 जनवरी 2024

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग निर्णय 14 फरवरी 2024