18/12/2021 - हिमाचल करंट अफेयर्स

राष्ट्रीय स्तर का ‘नस्ल संरक्षण पुरस्कार- 2021′ हिमाचल प्रदेश के किस व्यक्ति को दिया गया? 
- पालमपुर के गांव बंड विहार के निवासी नंदू राम 
 व्याख्या : नंदू राम के झुंड को वर्ष 2011 में विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय समन्वित शोध परियोजना के अंतर्गत ‘बकरी सुधार व ”गद्दी फील्ड यूनिट परियोजना’ में शामिल किया गया था। विश्वविद्यालय ने नंदू राम के झुंड को 70 से बढ़ाकर 400 तक बढ़ाने में मदद की।

हिमाचल पुलिस ने अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क एवं सिस्टम (सीसीटीएनएस) के कार्यान्वयन में देश के पहाड़ी राज्यों में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है? 
- प्रथम

भारत की शूटर अवनि लेखरा को पैरालम्पिक अवार्ड 2021 में किस खिताब से नवाजा गया है?
-  बेस्ट फीमेल डेब्यू

सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (सीआरआईएफ) से बनने वाली  हिमाचल प्रदेश की कितनी सड़कों को स्वीकृति मिली है?
- 13
व्याख्या : सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (सीआरआईएफ) से बनने वाली पांच सड़कों और सात पुलों के प्रोजेक्टों के निर्माण को भी हरी झंडी दी गई है। 

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर्स 16 जनवरी 2024

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग निर्णय 14 फरवरी 2024