01/10/2021 - हिमाचल करंट अफेयर्स

हिमाचल प्रदेश के किस जिला के दो स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर डाक टिकट जारी किया गया है? 
- हमीरपुर 
व्याख्या: नादौन से महान कवि एवं प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी देवीदास गुलजार तथा बफड़ीं (लंबलू) के नरपत सिंह पटियाल के नाम से डाक टिकट जारी किया गया है।

हिमाचल प्रदेश के कितने जिलों में "पढ़ना-लिखना अअभियान"चलाया जा रहा है?
- 06
व्याख्या :  पढ़ना लिखना अभियान चंबा, किन्नौर, कुल्लू, लाहुल-स्पीति, मंडी और सिरमौर जिला में शुरू किया गया है। हिमाचल में वर्ष 2025 तक हर व्यक्ति को साक्षर बनाने की मुहिम के तहत प्रदेश के छह जिलों में एक लाख लोगों को साक्षर बनाने का टारगेट पूरा हो गया है। इस योजना के तहत 15 से 80 वर्ष की आयु तक के लोगों को शामिल किया जा रहा है।  वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश की साक्षरता दर 82.80 फीसदी है। इसमें 89.53 फीसदी पुरुष और 75.93 फीसदी महिला साक्षरता दर है। इसके लिए केंद्र सरकार ने 2.51 करोड़ का बजट मिला है। 90:10 के अनुपात में हिमाचल को यह बजट मिला है। 2.25 करोड़ केंद्र सरकार ने दिया है वही 26 लाख रुपए प्रदेश का हिस्सा होगा।

हिमाचल प्रदेश के किस संस्थान द्वारा सिनामोमम वेरम  या दालचीनी की उत्पादन की संभावनाएं हिमाचल प्रदेश में तलाशी है? 
सीएसआईआर-आईएचबीटी पालमपुर
व्याख्या : हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान प्रदेश में सिनामोमम वेरम यानि दालचीनी की खेती की शुरुआत आईसीएआर-भारतीय मसाला अनुसंधान संस्थान, कालीकट, केरल और कृषि विभाग, हिमाचल प्रदेश के सहयोग से कार्यान्वित किया है। सीएसआईआर-आईएचबीटी के वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश के ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा, हमीरपुर और सिरमौर जिले इसकी खेती के लिए संभावित क्षेत्र हैं।

हिमाचल के धर्मशाला की डाक्टर बिटिया और नाहन स्थित डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज की इंटर्न तरणजोत कौर ने सोनी चैनल के किस लोकप्रिया कार्यक्रम में हिस्सा लिया? 
- कौन बनेगा करोड़पति

हिमाचल प्रदेश के उप चुनावों में पहली बार किसे पोस्टल बैलट की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है?
 - बुजुर्गों

खंमीगर ग्लेशियर  कहां पर स्थित है? 
- काजा

01/10/2021 - Himachal Current Affairs


Which district of Himachal Pradesh has issued a postage stamp in the name of two freedom fighters?
- Hamirpur
Explanation: A postage stamp has been issued in the name of great poet and famous freedom fighter Devidas Gulzar from Nadaun and Narpat Singh Patial of Bafdi (Lambalu).

In how many districts of Himachal Pradesh "Reading and Writing Campaign" is being run?
- 06
Explanation: Reading and writing campaign has been started in Chamba, Kinnaur, Kullu, Lahaul-Spiti, Mandi and Sirmaur districts. Under the campaign to make every person literate in Himachal by the year 2025, the target of making one lakh people literate in six districts of the state has been completed. People in the age group of 15 to 80 years are being included under this scheme. According to the 2011 census, the literacy rate of the state is 82.80%. It has 89.53 percent male and 75.93 percent female literacy rate. For this, the central government has got a budget of 2.51 crores. Himachal has got this budget in the ratio of 90:10. 2.25 crores has been given by the central government, the same 26 lakhs will be part of the state.

Which institute of Himachal Pradesh has explored the possibilities of production of Cinnamomum verum or Cinnamon in Himachal Pradesh?
- CSIR-IHBT Palampur
Explanation: The Himalayan Institute of Bioresource Technology has implemented the cultivation of Cinnamomum verum in the state in collaboration with ICAR-Indian Institute of Spices Research, Calicut, Kerala and Agriculture Department, Himachal Pradesh. According to the scientists of CSIR-IHBT, Una, Bilaspur, Kangra, Hamirpur and Sirmaur districts of the state are the potential areas for its cultivation.

Dr. Bitiya of Himachal's Dharamshala and Taranjot Kaur, an intern of Dr. YS Parmar Medical College, Nahan, participated in which popular program of Sony channel ?
- Kaun Banega Karodapati

Who has been provided the facility of postal ballot for the first time in the by-elections of Himachal Pradesh?
 - elders

Where is Khanmigar Glacier located?
- kaza

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग निर्णय 14 फरवरी 2024

हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर्स 16 जनवरी 2024