30/06/2021 - हिमाचल करंट अफेयर्स

पासपोर्ट सत्यापन में हिमाचल प्रदेश को देश भर में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
- प्रथम 
व्याख्या : इस स्थान पर हिमाचल के साथ आंध्र प्रदेश, हरियाणा और तेलंगाना भी पहले पायदान पर रहे हैं। वर्ष 2020 में पासपोर्ट सत्यापन औसतन पचास दिन में होता था लेकिन अब इसे चौबीस घंटे में करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। 

नाचन और सराज के किसानों द्वारा हींग और केसर की खेती  की जाएगी , ये हिमाचल प्रदेश के किस जिला में है? 
- मंडी 

मां शूलिनी कसू प्रसिद्ध मंदिर हिमाचल प्रदेश के किस जिला में स्थित है? 
- सोलन 

हाल ही में हिमाचल प्रदेश के किस जिला के 3 आईएएस ऑफिसर को प्रदेश के विभिन्न जिलों में सरकार ने डीसी तैनात किया है? 
- हमीरपुर 
व्याख्या : 1. सुजानपुर विस क्षेत्र के टौणीदेवी के ढांगू गांव के 2014 बैच के आईएएस रामकुमार गौतम जिला सिरमौर के डीसी वने हैं।
2. हमीरपुर विस क्षेत्र के झगडिय़ानी (धनेड) गांव के 2014 बैच के आईएएस आसुतोष गर्ग जिला कुल्लू के डीसी वने हैं।
3. भोरंज विस क्षेत्र के कढोहता पंचायत के 2013 बैच के आईएएस नीरज कुमार लाहौल-स्पीति के डीसी  वने हैं।

Comments

Popular Posts from Elite Study

हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर - 1 जनवरी 2023

HP Secretariat Clerk Solved Question Paper

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2