19/06/2021 - राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स

 इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने डिजिटल प्रकाशक सामग्री शिकायत परिषद के एक हिस्से के रूप में गठित शिकायत निवारण बोर्ड की अध्यक्षता करने के लिए किसे नियुक्त किया गया है? 

- अर्जन कुमार सीकरी

व्याख्या :सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) है।


किस भारतीय महिला पहलवान ने पोलैंड ओपन में 53 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया है? 

- विनेश फोगाट


किस राज्य सरकार द्वारा भारत रत्न और पद्म पुरस्कारों के अपने संस्करण स्थापित  करने का निर्णय लिया है? 

- असम 


भारत के नीरज चोपड़ा ने पुर्तगाल में लिस्बन के सिडडे डी लिस्बोआ में भाला फेंक प्रतियोगिता में  कौन सा पदक जीता है? 

- स्वर्ण पदक


47वां G7 लीडर्स समिट 2021 (G7 मीटिंग का आउटरीच सत्र) 11-13 जून, 2021 कहां पर आयोजित हुआ? 

- कॉर्नवाल, यूनाइटेड किंगडम 

व्याख्या : इस शिखर सम्मेलन की थीम  - 'बिल्डिंग बैक बेटर'. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने G7 शिखर सम्मेलन के पहले आउटरीच सत्र में भाग लिया, वह 'बिल्डिंग बैक स्ट्रॉन्गर - हेल्थ' नामक सत्र के मुख्य वक्ता थे।


ग्लोबल होम प्राइस इंडेक्स में भारत 12 पायदान फिसलकर  कौन से स्थान पर पहुंच गए है? 

- 55वें


''बिलीव - व्हाट लाइफ एंड क्रिकेट टॉट मी' किस भारतीय क्रिकेटर की आत्मकथा है? 

- सुरेश रैना 


 गेलफैंड चैलेंज चेस का खिताब किसने जीता? 

- डी. गुकेश



ग्लासडोर की ओर से जारी दुनिया के टॉप 100 सीईओ की लिस्ट में किसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?

- रिच लेसर, बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप


उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग (यूपी) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया है?

- जसवंत सैनी


ब्रिक्स नेटवर्क विश्वविद्यालय (BRICS Network University) के लिए भारत का प्रमुख संस्थान (lead institution) कौन सा है?

- IIT बॉम्बे


 “Restoration Land Recovery" किस दिवस की थीम थी? 

- मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने के लिए विश्व दिवस

व्याख्या : मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने के लिए विश्व दिवस 17 जून को मनाया जाता है

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-1

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग निर्णय 14 फरवरी 2024