03/06/2021 - राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स

भारत के किस राज्य में शादी से पूर्व काउंसलिंग करवाना अनिवार्य किया गया है? 
- गोवा 

मोबाइल ब्रॉडबैंड इंडिया ट्रेफिक (एमबीट) इंडेक्स 2021 के मुताबिक डेटा खपत बढ़ने की रफ्तार पूरी दुनिया में सबसे अधिक  कौन से देश में है? 
- भारत

ट्राई के मुताबिक जनवरी 2021 में भारत में ब्राडबैंड उपयोग करने वालों की संख्या बढ़कर  कितने तक पहुंच चुकी है? 
- 75.76 करोड़

जब प्रवासी विदेश में काम करते हुए कमाई का कोई भाग अपने मूल देश को बैंक, पोस्ट ऑफिस या ऑनलाइन ट्रांसफर से भेजता है तो उसे क्या कहते हैं? 
- रेमिटेंस

विश्व बैंक के द्वारा जारी माइग्रेशन एंड डेवलमपेंट ब्रीफ रिपोर्ट 2020 के मुताबिक विदेश में कमाई करके अपने देश में धन (रेमिटेंस) भेजने के मामले में पिछले वर्ष 2020 में  कौन सा देश प्रवासी दुनिया में सबसे आगे रहे हैं? 
- भारत 
व्याख्या : प्रवासियों से धन प्राप्त करने में भारत के बाद चीन, मैक्सिको, फिलीपींस और मिस्त्र के क्रम हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले वर्ष प्रवासी भारतीयों ने 83 अरब डॉलर से अधिक धन राशि स्वदेश भेजी है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के नए अध्यक्ष के रूप में  किसे नियुक्त किया गया है। 
- सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत जस्टिस अरुण कुमार मिश्रा 
व्याख्या :एनएचआरसी में अध्यक्ष का पद पिछले पांच महीने से भी अधिक समय से खाली  था। जस्टिस एचएल दत्तू दिसंबर 2020 में अध्यक्ष पद से रिटायर हो गए थे। चयन समिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल थे। 

पाकिस्तान में भी प्रधानमंत्री इमरान खान का संबंध किस राजनीतिक दल से हैं? 
- तहरीक-ए-इन्साफ

नेपाल में संसद को भंग करने की घोषणा राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी द्वारा कब की गई? 
- 22 मई, 2021
व्याख्या : राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी द्वारा 22 मई 2021को संसद भंग करने और  मध्यावधि चुनाव कराने के आदेश जारी किए है है।


Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर्स 16 जनवरी 2024

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग निर्णय 14 फरवरी 2024