01/06/2021 - हिमाचल करंट अफेयर्स

हिमाचल प्रदेश का पहला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कहां पर बनने जा रहा है?
- मंडी 
व्याख्या : केंद्रीय बजट में इस एयरपोर्ट के निर्माण के लिए 1000 करोड़ रुपये का प्रावधान केंद्र सरकार ने कर रखा है। दो चरणों में बनने वाले एयरपोर्ट का रनवे कुल 3150 मीटर लंबा होगा और यह प्रदेश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा। पहले चरण में 2150 मीटर लंबा रनवे बनेगा, जिस पर 72 सीटर एटीआर विमान उतर सकेंगे। दूसरे चरण में रनवे को 1000 मीटर बढ़ाकर कुल 3150 मीटर लंबा किया जाएगा, जिसके बाद इस एयरपोर्ट पर 320 सीटर बड़े विमान लैंड कर सकेंगे एयरपोर्ट के लिए कुल 3500 बीघा भूमि का इस्तेमाल होगा।

पवित्र श्रीखंड महादेव, मणिमहेश और किन्नर कैलाश धार्मिक यात्राएं किस प्रदेश से संबंधित है? 
- हिमाचल प्रदेश 

सरानौहली (बकरयाले रा साजा) मेले का आयोजन किस जिला में हर वर्ष होता है? 
- मंडी 

सोलन  जिला के शूलिनी मेले  कौन सा दर्जा प्राप्त है? 
- राज्य स्तरीय 

सरोआ धार स्थित माता जालपा मंदिर किस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है? 
- नाचन विधानसभा 

जिला कांगड़ा व चंबा को जोड़ने वाला जोत कौन सा है? 
- जालसू जोत

शंगना पुल  किस जिला में अवस्थित है? 
- कुल्लू 

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-4

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग निर्णय 14 फरवरी 2024