31/01/2021 - राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स

काजा कलास किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री नियुक्त हुई? 
- एस्टोनिया 
व्याख्या : काजा कलास, रिफार्म पार्टी की नेता एस्टोनिया की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीl एस्टोनिया की राजधानी ताल्लिन्न तथा मुद्रा यूरो  है।

किस व्यक्ति द्वारा 38 किलोमीटर सड़क का निर्माण करके दारचा से शिंकुला दर्रा होकर गुजरने वाली इस सड़क को जम्मू-कश्मीर के कारगिल जिला के उपमंडल जांस्कर के पहले गांव करग्या तक रोड पहुंचाया? 
- लामा छोंजोर
व्याख्या : हिमालय क्षेत्र के मांझी कहलाए जाने वाले लद्दाख के जनजातीय क्षेत्र जांस्कर के बुजुर्ग लामा छोंजोर को पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया।

धनलक्ष्मी बैंक का मुख्यालय कहां पर स्थित है? 
- तृश्शूर, केरल
व्याख्या : केरल स्थित धनलक्ष्मी बैंक के निदेशक मंडल ने जे. के. शिवन को बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया। धनलक्ष्मी बैंक की स्थापना वर्ष 1927 में हुई थी।

निम्नलिखित में से किस कंपनी का संबंध भारत से नहीं है? 
- Space X
व्याख्या : ब्रांड फाइनेंस की एक रिपोर्ट के अनुसार, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को Accenture और IBM के बाद वैश्विक स्तर पर तीसरे सबसे वैल्युएबल आईटी सेवा ब्रांड का स्थान मिला है। 

बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस 2020 पुरस्कार से किस राज्य को सम्मानित किया गया? 
- मेघालय 

हाल ही में किस दूरसंचार कंपनी ने हैदराबाद में 5G नेटवर्क को सफल परीक्षण किया है, ऐसा करने वाली देश की पहली कंपनी बन गयी है?
- एयरटेल

26 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस  के अवसर पर आयोजित परेड में किस राज्य की झांकी को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया है?
- उत्तर प्रदेश 

भारत की राजधानी दिल्ली में किस देश के राजदूत कार्यालय के बाहर विस्फोटक घटना सामने आई है?
- इजराइल 

अनिल चौधरी और वीरेंद्र शर्मा किस क्षेत्र के साथ जुड़े हुए हैं? 
- क्रिकेट एंपायर 
व्याख्या : इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला में भारत के अंतर्राष्ट्रीय अंपायर अनिल चौधरी और वीरेंद्र शर्मा टेस्ट में अंपायर के तौर पर पर्दापण किया। 

पाकिस्तान को भौगोलिक संकेत अधिनियम 2020 के तहत किस चावल वैराइटी को भौगोलिक संकेतक (GI) टैग  मिला है?
- वासमती चावल

Comments

Popular Posts from Elite Study

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-1

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट मीटिंग निर्णय 14 फरवरी 2024