22/12/2020 - राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स

हाल ही में तमिलनाडु सरकार के साथ  किस कंपनी द्वारा दो-पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 
एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए? 
- ओला
(सॉफ्टबैंक समर्थित मोबिलिटी प्लेटफ़ॉर्म, ओला ने तमिलनाडु में 2,400 करोड़ रुपये के निवेश से अपना पहला कारखाना स्थापित  करने जा रही है) 

एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) की आम सभा में किन देशों को वर्ष 2030 एवं 2034 एशियाई खेलों की मेजबानी प्रदान की गयी है?
-  दोहा (2030), रियाद (2034).

अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने वर्ष 2023 FIH (International Hockey Federation-FIH) पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी लगातार दूसरी बार किसे सौंपी? 
- ओडिशा को 
(यह टूर्नामेंट दो स्थानों, भुवनेश्वर और राउरकेला में आयोजित किया जाएगा।) 

भारतीय तटरक्षक बल के बेड़े में किस नयी स्वदेशी नौका को शामिल किया गया है?
-  इंटरसेप्टर सी-454.

प्रोजेक्ट 17 A जहाजों में से पहले हिमगिरी का जलावतरण किसके द्वारा किया गया है? 
- कोलकाता के गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड

 गोल्डमैन पर्यावरणीय पुरस्कार 2020 किसने जीता? 
- म्यांमार के पॉल सीन ट्वा 

 "Dharma: Decoding the Epics for A Meaningful Life"  पुस्तक के लेखक कौन है? 
- अमीश त्रिपाठी

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने स्वदेशी तरीके से विकसित किस मिसाइल का ओडिशा के बालासोर तट से सफल परीक्षण किया है?
-  पृथ्वी-21

पीट बटिगिएग को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन ने  किस विभाग का नेतृत्व सौंपा? 
- अमेरिकी परिवहन विभाग

 हाल ही में गृह मंत्रालय द्वारा अभिनेता व सांसद सनी देओल को कौन सी श्रेणी की सिक्योरिटी दी? 
- Y कैटेगरी

Comments

Popular Posts from Elite Study

हिमाचल प्रदेश करंट अफेयर - 1 जनवरी 2023

HP Secretariat Clerk Solved Question Paper

HPSSC Junior Office Assistant (IT) Solved Question Paper 2022 - Part-2